Home India City News “पीके” फिर विवादों में, साहित्य चोरी का आरोप

“पीके” फिर विवादों में, साहित्य चोरी का आरोप

0
“पीके” फिर विवादों में, साहित्य चोरी का आरोप
Delhi High Court issues notice to makers of PK for alleged plagiarism
Delhi High Court issues notice to makers of PK for alleged plagiarism
Delhi High Court issues notice to makers of PK for alleged plagiarism

नई दिल्ली। कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली “पीके” फिल्म फिर विवादों में है। उपन्यासकार कपिल ईशापुरी द्वारा साहित्यिक चोरी का आरोप लगाए जाने के बाद दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को फिल्म के निर्माताओं को नोटिस जारी किया। आमिर खान अभिनीत “पीके” का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है। विधु विनोद चोपड़ा व हिरानी इसके सह-निर्माता हैं।

न्यायमूर्ति नजमी वजीरी ने हिरानी, विधु चोपड़ा व “पीके” के पटकथा लेखक अभिजात जोशी को नोटिस जारी कर 16 अप्रैल तक जवाब मांगा है।

Delhi High Court issues notice to makers of PK for alleged plagiarism
Delhi High Court issues notice to makers of PK for alleged plagiarism

ईशापुरी का आरोप है कि फिल्म में उनके हिंदी उपन्यास “फरिश्ता” (2013) का कुछ अंश चुराया व कॉपी किया गया है, जो सीधे-सीधे कॉपीराइट का मामला बनता है। उन्होंने फिल्मकारों से एक करोड़ रूपये हर्जाने व उन्हें उनके काम का श्रेय दिलाने की मांग की है।

अधिवक्ता ज्योतिका कालरा के माध्यम से दायर की गई याचिका में आरोप लगाया गया है कि फिल्म निर्माताओं के साथ-साथ पटकथा लेखक अभिजात जोशी ने “फरिश्ता” के किरदार, वैचारिक अभिव्यक्ति व दृश्य चुराए हैं।

उल्लेखनीय है कि “पीके” की रिलीज के बाद कई हिंदूवादी संगठनों ने इसे लेकर हंगामा किया। उनका कहना था कि फिल्म हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली है, यह मामला दिल्ली उच्च न्यायालय पहुंचा, लेकिन वहां याचिका खारिज कर दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here