Home India City News मरम्मत के चलते 12-4 बजे तक प्रभावित रहेगी वायलेट लाइन मेट्रो

मरम्मत के चलते 12-4 बजे तक प्रभावित रहेगी वायलेट लाइन मेट्रो

0
मरम्मत के चलते 12-4 बजे तक प्रभावित रहेगी वायलेट लाइन मेट्रो
delhi metro Services on violet Line affected due to repair from 12 to 4 pm
delhi metro Services on violet Line affected due to repair from 12 to 4 pm
delhi metro Services on violet Line affected due to repair from 12 to 4 pm

नई दिल्ली। दिल्ली मैट्रो रेल कार्रोपरेशन (डीएमआरसी) की वायलेट लाइन पर रविवार दोपहर बारह से चार बजे तक सेवा प्रभावित रहेगी। इसके अलावा तकनीकी दिक्कत की वजह से ब्लू लाइन नोएडा-वैशाली रूट पर मेट्रो देरी से चल रही है।

डीएमआरसी ने मेट्रो की वायलेट लाइन यानी आईटीओ-फरीदाबाद लाइन के लिए एडवायजरी जारी की है। इसके मुताबिक वायलेट लाइन पर बदरपुर और सरिता विहार लाइन पर सिंगल लाइन आपरेशन चलेगा।

बदरपुर से सरिता विहार की तरफ जाने वाली और सरिता विहार से बदरपुर की तरफ आने वाली ट्रेन के लिए एक ही ट्रैक उपलब्ध होगा। ऐसे में ट्रेनें देरी से चलेंगी।

दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता के मुताबिक ट्रैक के मेंटेनेंस का काम पहले से निर्धारित है और इसी के आधार पर एडवायजरी जारी की गई है। इस मेंटेनेस के लिए रविवार का दिन चुना गया है और ताकि मुसाफिरों को कम से कम दिक्कतें हों।

दूसरे रूट पर जाने वाले यात्रियों के लिए सब सामान्य रहेगा। डीएमआरसी ने साफ किया है कि बाकी लाइनों पर ट्रेनों का आपरेशन सामान्य रहेगा। इसके बावजूद ब्लू लाइन पर मेट्रो परिचालन बाधित है।

डीएमआरसी के मुताबिक रविवार को वॉयलेट लाइन के बदरपुर और मोहन एस्टेट स्टेशनों के बीच ट्रैक का मेंटेनेंस का काम किया जाएगा। इसी वजह से रविवार सिंगल लाइन आपरेशन का फैसला लिया गया है।

ऐसी स्थिति में आईटीओ से लेकर फरीदाबाद तक पूरा रूट प्रभावित रहेगा। आईडीओ से मंडी हाउस के लिए 14 मिनट 44 सेकेंड में, मंडी हाउस से केंद्रीय सचिवालय 7 मिनट 3 सेकेंड में, केंद्रीय सचिवालय से सरिता विहार तक 4 मिनट 49 सेकेंड में मेट्रो मिल सकेगी।

सरिता विहार से बदरपुर बार्डर के बीच सिंगल लाइन चलेगी। इस वजह सरिता विहार से एस्कोर्ट्स मुजेसर तक 11 मिनट 27 सेकेंड की फ्रीक्वेंसी तय किया है क्योंकि सिंगल लाइन आपरेशन की वजह से ट्रेनों की बंचिंग हो सकती है और ये सर्विसेज में देरी होने का प्रमुख कारण होगा।