Home Chandigarh ट्वीट विवाद : सतेंद्र जैन ने की जैन मुनि तरुण सागर से मुलाकात

ट्वीट विवाद : सतेंद्र जैन ने की जैन मुनि तरुण सागर से मुलाकात

0
ट्वीट विवाद : सतेंद्र जैन ने की जैन मुनि तरुण सागर से मुलाकात
delhi minister Satyendra jain meets Digambar jain guru Tarun Sagar at chandigarh over Vishal Dadlani controversial remark
Digambar jain guru Tarun Sagar
delhi minister Satyendra jain meets Digambar jain guru Tarun Sagar at chandigarh over Vishal Dadlani controversial remark

नई दिल्ली। आप समर्थक और गायक विशाल डडलानी द्वारा जैन मुनि तरुण सागर पर ट्वीट के बाद भारी आलोचना का सामना कर रही आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के गृहमंत्री सतेंद्र जैन ने सोमवार को चंडीगढ़ जाकर जैन मुनि से मुलाकात की।

दसअसल, जैन मुनि तरुण सागर ने 26 अगस्‍त को हरियाणा विधानसभा को संबोधित किया था। अपनी परंपरा के मुताबिक तरुण सागर इस मौके पर भी बिना कपड़ों के ही थे। इसी पर डडलानी ने लिखा कि अगर आपने इन लोगों के लिए वोट दिया है तो आप इस बकवास के लिए जिम्‍मेदार हो। नो अच्‍छे दिन, जस्‍ट नो कच्‍छे दिन।

हालांकि विशाल ने बवाल होने के बाद तब तक माफ़ी मांगते रहने का ऐलान किया है जब तक लोग उन्हें माफ़ न कर दें इसके साथ ही उन्होंने राजनीति से संन्यास लेने का भी ऐलान कर दिया।

सतेंद्र जैन ने जैन मुनि से मुलाकात के बाद कहा कि महाराज जी को किसी भी टिप्पणी से कोई फर्क नहीं पड़ा। जैन मुनि ने विशाल डडलानी को बिना किसी के कहे ही जैन धर्म की मान्या के अनुसार माफ कर दिया है।

उन्होंने कहा अरविंद कजेरीवाल ने भी जैन मुनि से विशाल को माफ करने की अपील की थी। विशाल की टिप्पणी को लगातार राजनीतिक मुद्दा बनाया जा रहा है।

दूसरी ओर जैन मुनि के खिलाफ टिप्पणी पर विशाल डडलानी के खिलाफ दिल्ली के शाहदरा पुलिस थाने में शिकायत की गई है।

जैन लाइफ नाम की संस्था ने शिकायत में कहा कि डडलानी की शिकायत पर पूरे जैन समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं। शिकायतकर्ता ने डडलानी के साथ ही कांग्रेस नेता तहसीन पूनावाला के खिलाफ भी शिकायत दर्ज करने की मांग की है।