Home India City News लखनऊ : नाले में सफाई के दौरान मिले लाखों के पुराने नोट

लखनऊ : नाले में सफाई के दौरान मिले लाखों के पुराने नोट

0
लखनऊ : नाले में सफाई के दौरान मिले लाखों के पुराने नोट
demonetisation : banned notes of Rs 1000 found near drain in Lucknow
demonetisation : banned notes of Rs 1000 found near drain in Lucknow
demonetisation : banned notes of Rs 1000 found near drain in Lucknow

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी के आशियाना इलाके स्थित स्मृति पार्क के पास शनिवार को नाला सफाई के दौरान दो लाख रुपए के पुराने नोट मिले। इसकी सूचना ठेकेदार ने नगर निगम के अफसरों और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने नोटों को कब्जे में ले लिया है। सभी नोट एक-एक हजार रुपए के थे। स्मृति पार्क के पास तीन दिन से नगर निगम नाले की सफाई करवा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार सुबह भी सफाई हो रही थी।

ठेकेदार मो. फिरोज ने बताया कि सफाईकर्मी याकूब, अरशद अली, खैरूल, शफीकुल, गुलजार और सुबह करीब नौ बजे पुलिया के पास सफाई कर रहे थे। तभी एक प्लास्टिक का बैग मिला।

इस बैग में एक-एक हजार के नोटों की दो गड्डियां थीं। खबर फैली तो भीड़ जुटी दो लाख रुपए की पुरानी करेंसी मिलने की खबर फैलते ही वहां लोगों की भीड़ जुट गई। इस बीच ही ठेकेदार की सूचना पर निगम और पुलिस के अधिकारी वहां पहुंच गए।

एसओ सत्येंद्र राय ने बताया कि शुक्रवार को भी इसी नाले में पुराने नोट मिले थे, जिन्हें सील कर दिया गया है।