Home Breaking धौलपुर उपचुनाव में 80 प्रतिशत मतदान

धौलपुर उपचुनाव में 80 प्रतिशत मतदान

0
धौलपुर उपचुनाव में 80 प्रतिशत मतदान
Dholpur assembly constituency records around 80 percent turnout
Dholpur assembly constituency records around 80 percent turnout
Dholpur assembly constituency records around 80 percent turnout

धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए रविवार शाम छह बजे तक 80 प्रतिशत मतदान हुआ। साल 2013 के विधानसभा चुनाव मतदान का प्रतिशत 81.34 प्रतिशत था।

धौलपुर उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों के अलावा 13 अन्य उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद हो गया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अश्वनी भगत ने बताया कि धौलपुर उपचुनाव के लिए 231 मतदान केनें पर 1500 चुनाव कर्मियों को लगाया गया था। मतदान निर्बाध एवं शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिये सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गये थे।

उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्र संख्या 163 पर तकनीकी खामियों की वजह से मतदान को रोकना पड़ा था, इस बारे में हमने भारत के चुनाव आयोग को सूचित कर दिया है और यहां पुनर्मतदान के बारे में निर्देशानुसार कार्यवाही की जाएगी।

धौलपुर विधानसभा में भाजपा की प्रत्याशी शोभारानी और कांग्रेस के बनवारी लाल शर्मा के अलावा 12 निर्दलीय उम्मीदवारों सहित 13 अन्य लोगों के राजनीतिक भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद हो गया है।

उपचुनाव के लिए 2100 पुलिस, होमगार्ड, अद्र्वसैनिक बल तैनात किए गए थे। उपचुनाव में वीवीपीएटी मशीन का प्रयोग किया गया है जो राजस्थान में किसी भी चुनाव में पहली बार किया गया है। धौलपुर में करीब 1.91 लाख मतदाता है।