Home Sports Cricket धोनी अमरीका में बोले, टीम इंडिया को सपोर्ट करते रहें

धोनी अमरीका में बोले, टीम इंडिया को सपोर्ट करते रहें

0
धोनी अमरीका में बोले, टीम इंडिया को सपोर्ट करते रहें
Dhoni says keep supporting india, we have a good team
Dhoni says keep supporting india, we have a good team
Dhoni says keep supporting india, we have a good team

टोम्स रिवर/न्यूजर्सी। सार्वजनिक समारोहों से आम तौर पर दूर रहने वाले भारतीय वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने यहां प्रवासी भारतीयों से बातचीत की और उन्हें बदलाव के दौर से गुजर रही भारतीय क्रिकेट टीम का समर्थन जारी रखने को कहा।

धोनी ने यहां सिद्धिविनायक मंदिर में बातचीत के बाद कहा कि हमारा समर्थन करते रहें। हमारे पास अच्छी टीम है। हमारी टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है लेकिन आप सभी की हौसलाअफजाई से हम अच्छा प्रदर्शन करते रहेंगे।

धोनी के साथ उनकी पत्नी साक्षी और झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने भीम मंदिर में पूजा की। मंदिर अभी निर्माणाधीन है और इस साल के आखिर में लोगों के लिए खुलेगा।

Dhoni says keep supporting india, we have a good team
Dhoni says keep supporting india, we have a good team

जींस और टीशर्ट पहने धोनी ने कहा कि अमरीका में इस तरह की उनकी पहली यात्रा है । उन्होंने कहा कि वह जब भी अमरीका आते हैं तो सार्वजनिक समारोहों में भाग नहीं लेते और परिवार के साथ ही वक्त बिताते हैं।

उन्होंने कहा कि मैं कई जगहों पर घूमा हूं। अधिकांश इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया जैसे क्रिकेट खेलने वाले देश हैं। अमरीका की यह यात्रा अलग थी। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए नया अनुभव रहा कि कैसे प्रवासी भारतीयों ने अमरीकी संस्कृति को आत्मसात करके भी भारतीय संस्कृति का दामन नहीं छोड़ा है।

धोनी ने कहा कि यह काबिले तारीफ है। बरसों पहले अमरीका आ बसने के बाद भी वे दो सौ फीसदी भारतीय है लेकिन उसके बावजूद अमरीकी परंपराओं को समझते हैं और उसका सम्मान करते हैं। यह सभी को सीखना चाहिए।

Dhoni says keep supporting india, we have a good team
Dhoni says keep supporting india, we have a good team

धोनी ने पहली और दूसरी पीढ़ी के भारतीय अमरीकियों की भी अपने बच्चों को जीवन के विभिन्न पहलुओं से रूबरू कराने के लिए तारीफ की। उन्होंने मीडिया से बात नहीं की और गर्मजोशी से स्वागत के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि मंदिर में आना उनके लिए सम्मान की बात थी।

उन्होंने कहा कि अमरीका में क्रिकेट इतना लोकप्रिय नहीं है और जिन्हें इसके बारे में नहीं पता, उन्हें वे बताते हैं कि यह बेसबाल जैसा है।

अपने शहर रांची के बारे में बताते हुए उन्होंने 2004 की एक घटना का जिक्र किया जब उन्होंने क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने बताया कि भारत से बाहर दौरे पर एक व्यक्ति ने रांची को कराची समझ लिया और तब उन्हें बताना पड़ा कि रांची भारत का ऐसा शहर है जहां प्रचुर मात्रा में खनिज पाया जाता है।

दो घंटे के इस कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी। इसमें करीब 150-200 लोगों ने भाग लिया। धोनी और उनकी पत्नी को अमरीका के श्रीसिद्धिविनायक मंदिर के अध्यक्ष अविनाश गुप्ता ने स्मृति चिन्ह भी प्रदान किए।