Home Delhi गोवा में भाजपा के पास बहुमत है तो दावा पेश करें : दिग्‍विजय सिंह

गोवा में भाजपा के पास बहुमत है तो दावा पेश करें : दिग्‍विजय सिंह

0
गोवा में भाजपा के पास बहुमत है तो दावा पेश करें : दिग्‍विजय सिंह
Digvijay Singh accuses bjp of horse trading to reach majority mark
Digvijay Singh accuses bjp of horse trading to reach majority mark
Digvijay Singh accuses bjp of horse trading to reach majority mark

नई दिल्ली। कांग्रेस ने गोवा में विधानसभा चुनाव के नतीजों को बाद भाजपा को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है।

कांग्रेस ने कहा है कि भाजपा के पास बहुत है तो वो राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करें। दरअसल कांग्रेस ने गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा में 17 सीटें हासिल की हैं जबकि भाजपा को 13 सीटें मिलीं और शेष दस सीटें गोवा फॉरवर्ड, महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी और निर्दलीयों को मिली हैं।

क्षेत्रीय पार्टियों गोवा फारवर्ड पार्टी और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी ने तीन-तीन सीटें जीती हैं। राकांपा एक सीट पर और तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। त्रिशंकु विधानसभा के हालात के बाद अब गोवा सरकार बनाने के लिए जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू हो गई है।

इस बीच गोवा के कांग्रेस प्रभारी और पार्टी के महासचिव दिग्‍विजय सिंह ने सरकार बनाने का दावा किया है। उन्होंने कहा, अगर भाजपा के पास बहुत है तो वो राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करें।

इससे पहले सिंह ने रविवार सुबह ट्विटर पर कहा, ‘कांग्रेस को भी यह समझना चाहिए कि गोवा के लोगों ने उन्हें या तो कुछ कर दिखाने या फिर समाप्त हो जाने का आखिरी मौका दिया है। ईश्वर हमारी मदद करे।’

इस बीच रक्षा मंत्री और गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर गोवा पहुंच चुके है। सूत्रों की माने तो पर्रिकर रविवार को राज्यपाल से मुलाकात करेंगे। भाजपा को उम्मीद है कि वे प्रदेश में किसी भी हाल में सरकार बना लेगी।

यह भी पढें
गोवा में बीजेपी का सरकार बनाने का दावा, पारिकर होंगे CM
अब भाजपा तय करेगी कौन होगा देश का अगला राष्ट्रपति
राज्यसभा में बहुमत के करीब हो जाएगा NDA