Home Delhi राष्ट्रपिता का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे : रॉबर्ट वाड्रा

राष्ट्रपिता का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे : रॉबर्ट वाड्रा

0
राष्ट्रपिता का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे : रॉबर्ट वाड्रा
Disrespect to Bapu will not be tolerated by indians : Robert Vadra pulls up anil vij
Disrespect to Bapu will not be tolerated by indians : Robert Vadra pulls up anil vij
Disrespect to Bapu will not be tolerated by indians : Robert Vadra pulls up anil vij

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने खादी आयोग के कलैंडर पर महात्मा गांधी की तस्वीर की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगाए जाने पर कहा कि देशवासी राष्ट्रपिता का ऐसा अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।

वाड्रा ने हरियाणा के मंत्री अनिल विज से फेसबुक पोस्ट में कहा कि ‘आप जिस तरीके से बयान दे रहे हैं, वह मूर्खतापूर्ण है।’ फेसबुक पोस्ट में वाड्रा ने लिखा है, ‘महात्मा गांधी और उनका नाम सभी राजनीतिक दलों से ऊपर है और उसकी रक्षा होनी चाहिए। वह राष्ट्रपिता हैं। उन्हें देश ने सर्वोच्च स्थान दिया है।

एक व्यक्ति जिन्होंने देश को आजादी दिलाने के लिए इतनी परेशानियां झेली और कुर्बानी दी है, उनको दिया गया यह एक सर्वोत्तम सम्मान है। मुझे यह देखकर काफी हैरानी और दुख होता है कि इस वक्त की सरकार ऐसी गंदी और सस्ती राजनीति करने लगी है।’

वाड्रा ने आगे कहा कि महात्मा गांधी का नाम किसी भी मामले में घसीटना घटिया राजनीति को दिखाता है। उन्होंने कहा कि खादी से उनके चेहरे को हटाकर उनकी जगह को लेना उनका अपमान करना है।

वाड्रा ने कहा कि इससे बापू के लाखों समर्थकों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। भारतीय बापू के अपमान को सहन नहीं करेंगे।