Home Headlines नगरपालिका चुनाव : होर्डिंग्स व बैनर्स हटाने के निर्देश

नगरपालिका चुनाव : होर्डिंग्स व बैनर्स हटाने के निर्देश

0
सिरोही में निकाय चुनावों के सम्बन्ध में बैठक लेते जिला निर्वाचन अधिकारी व सरवन कुमार.
सिरोही में निकाय चुनावों के सम्बन्ध में बैठक लेते जिला निर्वाचन अधिकारी व सरवन कुमार.

सिरोही। जिला निर्वाचन अधिकारी वी.सरवन कुमार के मार्ग निर्देशन में आज उपजिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कल€टर प्रहलाद सहाय नागा ने सिरोही नगरपरिषद, पिंडवाड़ा, माउंट आबू, शिवगंज नगरपालिका के आयुक्त एवं अधिशासी अधिकारियों की बैठक ली और आचार संहिता के निर्देशों के अनुरूप अपने क्षेत्रों में होर्डिंग्स व बैनर्स हटाने के निर्देश दिये।…

बैठक में बताया गया कि राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों को चुनाव प्रचार से संबंधित होर्डिंग्स, बैनर्स आदि लगाने के लिए संबंधित क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी से पूर्व अनुमति लेना जरूरी कर दिया गया है।

कानून व्यवस्था की डेली मोनिटरिंग के निर्देश

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कल€टर वी. सरवन कुमार ने आदेश जारी कर जिले के सिरोही, पिंडवाड़ा, शिवगंज, मा.आबू में नगरपालिका चुनाव व्यवस्थाओं के सुचारू रूप से संचालन के लिए आगामी 27 नवम्बर को चुनाव प्रक्रिया संम्पन्न होने तक कार्यक्रम निर्धारित कर दिया है। कानून व्यवस्था की डेली मानीटरिंग रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं।      इसके अनुसार कल 30 अक्तूबर तथा 6 व 16 नवम्बर को जिला स्तर पर राजनैतिक दलों की बैठकें आयोजित की जायेंगी। रिटर्निंग अधिकारियों को चुनाव कार्य संम्पन्न होने तक शांति व कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने और उपखंड स्तर पर एक, सात व सत्रह नवम्बर को राजनैतिक दलों, पदाधिकारियों की बैठकें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं।

नियंत्रण कक्ष

नगरपालिका चुनाव हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी स्तर पर तथा रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग कार्यालयों में आज से नियंत्रण कक्ष शुरू हो गये और आचार संहिता की पालना हेतु कमेटी गठित कर मतदान दलों के लिए सामग्री का आंकलन एवं ई.वी.एम. के आवंटन जांच सम्बन्धी कार्यवाही शुरू की गई।

इसके अतिरिक्त चुनाव सम्बधी सूचना, सम्प्रेषण,डाटा फीडिंग, कम्प्यूटर संचालन व्यवस्था निरन्तर सुव्यवस्थित बनाये रखने, राज्य निर्वाचन आयोग के वेब पोर्टल पर सूचनाएं अपडेट करते रहने के निर्देश दिये गये हैं।

4 नवम्बर तक मतदान, स्ट्रांग रूम, मतगणना कक्ष व्यवस्थाओं की कार्य योजना तैयार कर ली जायेगी। 5 नवम्बर को मतदान दलों के गठन आदि की कार्यवाही, तामिली एवं प्रशिक्षण व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। 7 को नवम्बर सबंधित निकाय क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी लोक सूचना जारी करेंगे और नामांकन प्राप्ति जांच आदि की समस्त सूचनाएं जिला निर्वाचन कार्यालय एवं राज्य निर्वाचन आयोग को भेजेंगे। 7 नवम्बर से वाहनों के अधिग्रहण एवं चुनाव क्रियाकलापों की वीडियोग्राफी शुरू कर दी जायेगी। जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किये जायेंगे।

14 नवम्बर तक चुनाव निर्देशिका, मतदान दलों की रवानगी व्यवस्था आदि संबंधी कार्य शुरू किये जायेंगे। इससे पूर्व 10 नवम्बर को मतदान दलों के लिये मेडीकल किट प्राप्त करने का कार्य होगा और 12 नवम्बर को राजनैतिक दलों को मतदाता सूची के अधिप्रमाणित सैट दिये जाएंगे। मतदान केन्द्रों का अंतिम प्रकाशन होगा।

15 नवम्बर को अभ्यर्थियों से संतान संबंधी जानकारी ली जायेगी। मतदान दलों के लिए रूट चार्ट बनाने पेट्रोल, डीजल, रसद व्यवस्था सुनिश्चित करने, मत पत्र मुद्रण,लेखा कार्यवाही, भुगतान की कार्यवाही पूरी की जायेगी। 15 नवम्बर को चुनाव के संन्दर्भ मे कानून व्यवस्था आदि की समीक्षा हेतु प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक होगी। 17 नवम्बर को मतपत्र मुद्रण कार्य पूरा होगा। 18 नवम्बर को वाहन आवंटन, 19 मतदान दलों के किट बैग तैयार करने एवं वाहन अधिग्रहण व आवंटन की कार्यवाही की जायेगी।

मतदान दलों को प्रशिक्षण

नगर निकाय क्षेत्र में मतदान कराने के लिये नियुक्त मतदान दलों को संबधित रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा प्रथम प्रशिक्षण 10 नवम्बर को, द्वितीय 16 नवम्बर को तृतीय एवं अंतिम प्रशिक्षण मतदान दलों की रवानगी के दिन 21 नवम्बर को दिया जायेगा। जोनल मजिस्ट्रेट्स एवं पुलिस अधिकारियों को भी उक्त कार्यक्रम अनुसार इसी दिन प्रशिक्षण दिया जायेगा। 20 नवम्बर से पूर्व मतदान दलों की रवानगी की समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जायेंगी। 21 नवम्बर को मतदान दलों को ई.वी.एम., मतपत्र, विभिन्न सीलें एवं सामग्री वितरित की जायेगी। 22 नवम्बर को मतदान सम्पन्न होने के बाद मतदान दलों से सामग्री प्राप्त करने आदि का कार्य पूरा किया जायेगा।

मतगणना दलों को प्रशिक्षण 23 नवम्बर को

23 नवम्बर को मतगणना दलों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। 25 नवम्बर को मतगणना संम्पन्न होने, परिणामों की घोषणा और इसके बाद रेकॉर्ड जमा करने तथा 26 नवम्बर को अध्यक्ष एवं 27 नवम्बर को उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन तक की व्यवस्थायें सुनिश्चित कर दी गई हैं।

 

राजनैतिक दलों व पदाधिकारियों की बैठक कल

नगरपालिका आम चुनाव दौरान आदर्श आचार संहिता की पालना के संदर्भ में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक कल 30 अक्तूबर को अपरान्ह 3 बजे कले€ट्रेट के सभागार में होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी वी.सरवन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली इस बैठक में नगरपालिका चुनाव कार्यक्रम एवं आदर्श आचरण संहिता के महत्वपूर्ण प्रावधानों से अवगत कराया जायेगा। इसमें जिला पुलिस अधीक्षक रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग तथा नगर निकाय आयुक्त एवं अधिशासी अधिकारी मौजूद रहेंगे।

मतदान दलों के गठन हेतु 31 अ€टूबर तक प्रस्ताव भिजवायें

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कल€टर वी.सरवन कुमार ने सिरोही, शिवगंज, पिंडवाड़ा एवं माउंट आबू के रिटर्निंग अधिकारी को नगरपालिका चुनाव हेतु मतदान दलों के गठन के लिए अधिकारियों एवं कार्मिकों के प्रस्ताव 31 अ€टूबर तक प्रभारी अधिकारी मतदान दल प्रकोष्ठ को प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। रिटर्निंग अधिकारियों को मतदान दलों के प्रशिक्षण के लिए पावर प्रजेन्टेशन, चुनाव ड्यूटी के आदेश तामिल करवाने की व्यवस्था प्राथमिकता से करने को कहा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here