Home India City News डॉक्टर ने सरकारी अस्पताल में मनाया बेटे का बर्थडे, मरीज भागे

डॉक्टर ने सरकारी अस्पताल में मनाया बेटे का बर्थडे, मरीज भागे

0
डॉक्टर ने सरकारी अस्पताल में मनाया बेटे का बर्थडे, मरीज भागे
Doctor celebrates son's birthday in government hospital bhadohi
Doctor celebrates son's birthday in government hospital bhadohi
Doctor celebrates son’s birthday in government hospital bhadohi

भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के गोपीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक डॉक्टर ने अस्पताल में ही अपने बेटे का जन्मदिन मनाया। पूरी रात अस्पताल में रंगारंग कार्यक्रम हुआ, जिससे मरीज अस्पताल से भागने को मजबूर हो गए।

गोपीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉ. एसएस यादव ने अस्पताल में ही अपने बेटे की बर्थडे पार्टी का आयोजन किया और पूरी रात अस्पताल में रंगारंग कार्यक्रम हुए। आठ-आठ बड़े साउंड लगाकर आर्केस्ट्रा के कलाकारों ने गाने गाए। साउंड की तेज आवाज की वजह से कई मरीज तो गेट से ही लौट गए। पूरी रात अस्पताल का कामकाज बंद रहा।

डॉक्टर साहब अपना शौक पूरा करने में लगे रहे तो उनके साथी स्टाफ कैसे चूक सकते थे। स्टॉफ अपना काम छोड़कर वार्डो में ताला लगाकर ठुमके लगाने पहुंच गए, जिससे पूरा कामकाज अस्पताल में बंद सा हो गया। मरीज दर-दर भटकते रहे और डॉक्टर व स्टॉफ ठुमके लगाते रहे। महिला प्रसूति वार्ड सहित कई जनरल वाडरे में ताले लटके मिले।

इस मामले पर सीएमओ ने कहा कि अस्पताल में ऐसे आयोजन की कोई इजाजत नहीं थी। आगे से ध्यान रखा जाएगा कि ऐसे आयोजन अस्पताल में न हों।