Home World Europe/America बराक ओबामा केयर बंद करने में विफल रहे डोनाल्ड ट्रंप

बराक ओबामा केयर बंद करने में विफल रहे डोनाल्ड ट्रंप

0
बराक ओबामा केयर बंद करने में विफल रहे डोनाल्ड ट्रंप
Donald Trump blames Democrats for stunning failure to repeal Obamacare
Donald Trump blames Democrats for stunning failure to repeal Obamacare
Donald Trump blames Democrats for stunning failure to repeal Obamacare

वाशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ओबामा केयर बंद करने के लिए नया हेल्थ केयर विधेयक पारित कराने में विफल रहे। इसके बाद विधेयक वापस ले लिया गया। यह जानकारी शनिवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

बीबीसी के अनुसार ट्रंप ने इसके लिए डेमोक्रेट्स सांसदों को कोसा और कहा कि ओबामा केयर अपने आप नष्ट हो जाएगा। उन्होंने कहा कि ओबामा केयर रद्द करने के चुनावी वादे को पूरा करने के दौरान उन्होंने बहुत कुछ सीखा है।

राष्ट्रपति ने संकेत दिया कि अब वह अपना ध्यान टैक्स सुधार पर केंद्रित करेंगे। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को नए हेल्थ केयर विधेयक पर मतदान से ठीक पहले विधेयक को वापस ले लिया गया। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण रिपब्लिकन सांसदों के बीच मतभेद था।

विदित हो कि अमरीकी संसद के दोनों सदनों में रिपब्लिकन सदस्यों का बहुमत है। लेकिन बताया जाता है कि करीब 35 रिपब्लिकन सदस्य ट्रंप के नए विधेयक के खिलाफ थे, जबकि राष्ट्रपति ने इसको लेकर रिपब्लिकन सदस्यों को अगाह किया था, लेकिन नए विधेयक को लेकर आम जनता में नाराजगी थी।

एक हालिया सर्वे में केवल 17 प्रतिशत लोगों ने इसे सही ठहराया था, क्योंकि विधेयक में निम्न आय वर्ग के मद में भारी कटौती का प्रस्ताव किया गया था।अंतिम समय में विधेयक को वापस लिए जाने के कदम को ट्रंप के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।

ट्रंप के राष्ट्रपति पद संभालने के बाद ह्वाइट हाउस ने पहली बार एक बड़ा विधेयक संसद में पेश किया था और दोनों सदनों में रिपब्लिकन पार्टी का बहुमत है। इससे जाहिर होता है कि पार्टी और सरकार में तालमेल नहीं है।