Home Entertainment Bollywood खुद को केवल हास्य कला तक सीमित नहीं करना चाहता : मनीष पॉल

खुद को केवल हास्य कला तक सीमित नहीं करना चाहता : मनीष पॉल

0
खुद को केवल हास्य कला तक सीमित नहीं करना चाहता : मनीष पॉल
Don't want to be restricted only to comedy : Manish Paul
Don't want to be restricted only to comedy  : Manish Paul
Don’t want to be restricted only to comedy : Manish Paul

मुंबई। अभिनेता-टीवी प्रस्तोता मनीष पॉल को भले ही उनके चुटीले एवं हास्य-विनोद वाले अंदाज के लिए जाना जाता हो लेकिन अभिनेता का कहना है कि वह अलग अलग भूमिकाओं में हाथ आजमाना चाहते हैं और खुद को केवल हास्य कला तक सीमित नहीं करना चाहते।

मनीष ने कहा कि मैं भूमिकाएं नहीं चुनता, निर्देशक और निर्माता मुझे इसकी पेशकश करते हैं… मैंने अब तक केवल दो ही फिल्में की हैं इसलिए मैं अभी अपने हिसाब से फिल्मों का चयन नहीं कर सकता। अगर लोग मुझसे कहते हैं ‘कुछ अलग कोशिश करते हैं तो मैं इसके लिए तैयार हूं’।

2013 में आई फिल्म ‘मिकी वायरस’ से बॉलीवुड में शुरूआत करने वाले मनीष ने कहा कि मैं अलग अलग भूमिकाएं करना चाहता हूं और महज हास्य कला तक ही सीमित नहीं होना चाहता। मैं एक विशुद्ध रोमांटिक फिल्म और गंभीर एक्शन प्रधान फिल्म भी करना चाहता हूं।

‘झलक दिखला जा’ की मेजबानी करने वाले 34 वर्षीय अभिनेता कुछ धारावाहिकों में भी काम कर चुके हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या वह और अधिक धारावाहिक करना चाहेंगे इस पर मनीष ने कहा कि मैंने दो से तीन धारावाहिक किए हैं… ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि मैं यह कर सकता हूं।

मेरे कहने का यह मतलब नहीं कि यह मेरे स्तर से नीचे का है बल्कि मुझे तो यह लगता है कि मैं उनके स्तर से नीचे हूं। समस्या यह है कि मेरी रचनात्मकता उनके कार्यक्रमों से मेल नहीं खाती और इन्हें करके मुझे संतुष्टि भी नहीं मिलती इसलिए मैं इन्हें कर नहीं सकता।

बहरहाल, अभिनेता ने 24 जैसे धारावाहिकों में काम करने की इच्छा जताई है। मनीष की अगली फिल्म ‘तेरे बिन लादेन डेड और अलाइव’ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here