Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
प्रभुदेवा संग रोमांस को लेकर उत्साहित हैं तमन्ना भाटिया - Sabguru News
Home Entertainment Bollywood प्रभुदेवा संग रोमांस को लेकर उत्साहित हैं तमन्ना भाटिया

प्रभुदेवा संग रोमांस को लेकर उत्साहित हैं तमन्ना भाटिया

0
प्रभुदेवा संग रोमांस को लेकर उत्साहित हैं तमन्ना भाटिया
Tamanna Bhatia excited, nervous romance Prabhu Deva in next untitled thriller film
Tamanna Bhatia excited, nervous romance Prabhu Deva in next untitled thriller film
Tamanna Bhatia excited, nervous romance Prabhu Deva in next untitled thriller film

मुंबई। अभिनेत्री तमन्ना भाटिया का कहना है कि वह जाने माने कोरियोग्राफर-अभिनेता प्रभुदेवा के साथ आने वाली एक अनाम थ्रिलर फिल्म में काम करने को लेकर उत्साहित हैं लेकिन वह उनके साथ नृत्य करने को लेकर घबराई हुई भी हैं।

तमन्ना ने बताया कि मैं प्रभ्रुदेवा के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं। मेरी जोड़ी उनके साथ होगी। मैं उनके साथ पहली बार काम कर रही हूं और इस बात को लेकर लेकर बहुत उत्साहित हूं। प्रभुदेवा अपने शानदार नृत्य कौशल के लिए जाने जाते हैं और तमन्ना इसे लेकर थोड़ी घबराई हुई हैं।

Tamanna Bhatia excited, nervous romance Prabhu Deva in next untitled thriller film
Tamanna Bhatia excited, nervous romance Prabhu Deva in next untitled thriller film

उन्होंने कहा कि वह बहुत लंबे समय के बाद अभिनय कर रहे हैं… ऐसे में उनके साथ काम करना मजेदार होगा। उनके साथ नृत्य करना मेरे लिए एक चुनौती होगी। यह अनाम थ्रिलर फिल्म हिन्दी, तमिल और तेलुगु में बनने वाली है।

इस फिल्म का निर्देशन ए एल विजय कर रहे हैं और हाल में लॉन्च हुआ प्रभुदेवा का बैनर प्रभुदेवा स्टूडियोज इसका निर्माण करेगा। तमन्ना की ‘ओपिरी’ और ‘बाहुबली 2’ सहित अन्य फिल्में भी प्रदर्शित होने वाली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here