Home Health रोजाना 5 कप कॉफी पीएं, लिवर कैंसर से बचें

रोजाना 5 कप कॉफी पीएं, लिवर कैंसर से बचें

0
रोजाना 5 कप कॉफी पीएं, लिवर कैंसर से बचें
Drink five cups of coffee daily may keep liver cancer risk : study

Drink five cups of coffee daily may keep liver cancer risk : study

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

लंदन। रोजाना पांच कप कॉफी पीने से आमतौर पर होने वाला प्राथमिक यकृत (जिगर) कैंसर का खतरा घटकर आधे से भी कम रह जाएगा।(VIDEO: हॉस्टल गर्ल्स का मस्ती करते हुए अश्लील वीडियो हुआ LEAK) यह बात एक शोध में सामने आई है।

इस शोध का प्रकाशन जर्नल ‘बीएमजे ओपेन’ में किया गया है।(VIDEO: नौजवान क्यों जाते है GOA घूमने) इसमें कहा गया है कि ज्यादा कॉफी की खपत से हिपेटोसेल्युलर कैंसर से अधिक सुरक्षा होती है। यह दुनिया भर में होने वाली मौतों का दूसरा प्रमुख कारण है।

इसमें कहा गया है कि कैफीन वाली कॉफी एक कप से ज्यादा पीने पर एचसीसी होने का खतरा 20 फीसदी कम हो जाता है। इसी तरह से दो कप से ज्यादा कॉफी पीने से 35 फीसदी की कमी आती है।

हेल्थ टिप्स जानें, रहें हमेशा स्वस्थ्य
आँखे फटी रह जाएंगी कच्ची हल्दी के फायदे जानकर!
छोटी इलायची के हैरान कर देने वाले फायदे!
अदरक के ये फायदे आपको हिला के रख देंगे

साउथहैम्पटन विश्वविद्यालय के प्रमुख लेखक ओलिवर कनेडी ने कहा कि कॉफी को व्यापक तौर पर स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद माना जाता है(VIDEO: चौटी काटने वाला कौन- एलियन | चुड़ैल या तांत्रिक) और हालिया निष्कर्षो से पता चलता है कि इसका यकृत कैंसर के खतरों पर विशेष प्रभाव पड़ता है।

कनेडी ने कहा कि हम यह नहीं सुझाव दे रहे हैं(VIDEO: देखिये इंडिया की सबसे खूबसूरत किन्नर) कि हर व्यक्ति को रोजाना पांच कप कॉफी पीनी शुरू कर देनी चाहिए। कॉफी-कैफीन की उच्च मात्रा भी खतरों से खाली नहीं है।

खासकर गर्भवती महिलाओं को तो ज्यादा चाय व काफी पीने से बचने की जरूरत है। (HOW TO KISS सबसे बेहतरीन स्टाइल)सिर्फ एक बात ध्यान में रखने की है कि कोई भी चीज जरूरत से ज्यादा न लें।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE