Home Business Auto Mobile डीएसके बेनेली ने उतारी 11.81 लाख की सुपरबाइक

डीएसके बेनेली ने उतारी 11.81 लाख की सुपरबाइक

0
डीएसके बेनेली ने उतारी 11.81 लाख की सुपरबाइक
DSK benelli launch five new motorcycles in india
DSK benelli launch five new motorcycles in india
DSK benelli launch five new motorcycles in india

मुंबई। दुपहिया वाहन बनाने वाली घरेलू कंपनी डीएसके मोटोव्हीकल्स ने 11 लाख 81 हजार की टीएनटी आर (1130) सुपरबाइक समेत इटली की सबसे पुरानी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनियों में से एक बेनेली की पांच बाइकें गुरूवार को भारतीय बाजार में उतारी।

डीएसके ने बेनेली के साथ एक संयुक्त उपक्रम में इन बाइकों की लांचिंग की। तीन सौ सीसी की टीएनटी 300 की कीमत दो लाख 83 हजार रूपए, छह सौ सीसी वाली टीएनटी 600आई और टीएनटी 600 जीटी की कीमत क्रमश: पांच लाख 15 हजार रूपए तथा पांच लाख 62 हजार रूपए और टीएनटी 899 की कीमत नौ लाख 48 हजार रूपए है।

 

भारत में बेनेली बाइकों की असेंबली और इसकी बिक्री का अधिकार डीएसके को दिया गया है। दोनों कंपनियों ने भारतीय बाजार में इन इतालवी सुपरबाइकों के लिए 51:49 के आधार पर संयुक्त उपक्रम डीएसके बेनेली बनाया है।

 

कंपनी ने गुरूवार को मुंबई में एक शोरूम का भी उदघाटन किया है। डीएसके मोटोव्हील्स के अध्यक्ष शिरीष कुलकर्णी ने इस मौके पर खुशी जाहिर की और कहा कि देश का सुपरबाइक उद्योग तेजी से बढ़ रहा है जिससे हमारे पास इसे भुनाने का अच्छा मौका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here