Home Himachal Chamba हिमाचल में लगातार दूसरे दिन आए भूकम्प के झटके

हिमाचल में लगातार दूसरे दिन आए भूकम्प के झटके

0
हिमाचल में लगातार दूसरे दिन आए भूकम्प के झटके
earthquake of mild intensity rocks parts of himachal on sunday
earthquake of mild intensity rocks parts of himachal on sunday
earthquake of mild intensity rocks parts of himachal on sunday

चंबा। हिमाचल प्रदेश अभी तक बीते शनिवार को आए भूकम्प के झटकों से सहमा ही है। जबकि रविवार को एक बार फिर प्रदेश के चंबा जिले में भूकम्प के झटके महसूस किए गए हैं।

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि चंबा में 2 बजकर 49 मिनट पर भूकम्प के झटके महसूस किए गए। रिएक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.4 आंकी गई है।

भूकम्प का केन्द्र सतह से 20 किलोमीटर नीचे आंका गया है। अभी तक भूकम्प से किसी के हताहत होने व नुकसान होने की सूचना नहीं है।

गौरतलब है कि बीते कल शिमला जिला के रामपुर और कुल्लू जिला के आनी क्षेत्र में भूकम्प के चार बार झटके महसूस किए गए थे।

शनिवार को आए भूकम्प के झटकों की रिएक्टर स्केल पर इसकी अधिकतम तीव्रता 4.6 आंकी गई थी। भूकम्प के चलते बीते रामपुर सभी स्कूल बंद कर दिए गए थे।