Home Gujarat Ahmedabad फायनेंसर किशोर भजियावाला से ईडी ने की पूछताछ

फायनेंसर किशोर भजियावाला से ईडी ने की पूछताछ

0
फायनेंसर किशोर भजियावाला से ईडी ने की पूछताछ
ED questions surat financier kishore bhajiawala
ED questions surat financier kishore bhajiawala
ED questions surat financier kishore bhajiawala

सूरत। आयकर विभाग और सीबीआई के छापे के बाद अब एन्फॉर्समेन्ट डायरेक्ट्रेट की टीम ने किशोर भजियावाला के मामले में जांच शुरू की है। सोमवार को किशोर भजियावाला से देर तक इस सिलसिले में पूछताछ की गई। हालांकि ईडी ने इस बारे में कुछ भी जानकारी नहीं दी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दो सप्ताह पहले आयकर विभाग ने उधना क्षेत्र के फायनेंसर किशोर भजियावाला के घर और कार्यालय पर छापा मारा था। कार्रवाई के दौरान उसके घर और 40 बैंक लॉकर्स में से लगभग 1.40 करोड़ नकद और करोड़ों की ज्वैलरी मिली थी। इसमें 90 लाख रुपए नए नोट थे।

इसके अलावा लगभग एक हजार करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति होने का खुलासा हुआ था। इसके यहां से जब्त किए दस्तावेज, साटाखता, चैकबुक सहित अन्य कई दस्तावेजों की जांच आयकर विभाग कर रहा है। इस दौरान शुक्रवार को सीबीआई ने भी जांच की और शिकायत दर्ज की है।

बताया जा रहा है कि इसके पश्चात सोमवार को ईडी के अधिकारियों ने भी किशोर भजियावाला से देर तक पूछताछ की। उन्हें इस मामले में मनी लांड्रिंग की आशंका है। इसके अलावा इतनी रकम कहां से आई इस बारे में भी पूछताछ की। हालांकि ईडी के अधिकारियों ने इस मामले में कोई भी जानकारी नहीं दी।