Home Bihar ईडी ने लालू की बेटी मीसा भारती के ठिकानों पर छापा मारा

ईडी ने लालू की बेटी मीसा भारती के ठिकानों पर छापा मारा

0
ईडी ने लालू की बेटी मीसा भारती के ठिकानों पर छापा मारा
ED raids Misa Bharti's sainik farms house in delhi
ED raids Misa Bharti's sainik farms house in delhi
ED raids Misa Bharti’s sainik farms house in delhi

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 1,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की बेनामी संपत्ति के मामले में राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती से जुड़े तीन विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की।

ईडी के एक अधिकारी ने कहा कि हमने भारती और उनके पति शैलेष कुमार से संबद्ध सैनिक फार्म और बिजवासन सहित तीन ठिकानों पर छापे मारे।

ईडी ने 22 मई को दिल्ली से चार्टर्ड अकाउंटेंट राजेश कुमार अग्रवाल को गिरफ्तार किया था, जो कथित तौर पर भारती से जुड़ा है। आय कर (आईटी) अधिकारियों ने इस मामले में 21 जून को भारती से पांच घंटे पूछताछ की थी।

आईटी अधिकारियों के सामने भारती की पेशी विभाग द्वारा उनके पति शैलेष कुमार, भाइयों- बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव सहित अन्य रिश्तेदारों की 12 से अधिक संपत्तियां बेनामी लेनदेन अधिनियम, 1988 के तहत कुर्क किए जाने के एक बाद हुई।

आयकर विभाग ने दिल्ली में लालू के रिश्तेदार की दो संपतियां और बिहार में कई संपतियां कुर्क की। इससे पहले विभाग ने 1988 के अधिनियम के तहत एक अस्थाई आदेश जारी किया था, जो एक नवंबर, 2016 से लागू हुआ।