Home UP Allahabad फैजाबाद में जेएनयू छात्र नेता कन्हैया पर फेंके गए अण्डे व टमाटर

फैजाबाद में जेएनयू छात्र नेता कन्हैया पर फेंके गए अण्डे व टमाटर

0
फैजाबाद में जेएनयू छात्र नेता कन्हैया पर फेंके गए अण्डे व टमाटर
eggs and tomatoes hurled at JNU student leader Kanhaiya kumar In Faizabad,
eggs and tomatoes hurled at JNU student leader Kanhaiya kumar In Faizabad,
eggs and tomatoes hurled at JNU student leader Kanhaiya kumar In Faizabad,

फैजाबाद। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर सोमवार को फैजाबाद में सभा के दौरान अण्डे व टमाटर फेंके गए।

फार्ब्र्स इण्टर कालेज मैदान में आयोजित वाम मोर्चा की जनसभा को संबोधित करते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि नरेन्द्र मोदी को बाबरी मस्जिद में ही राम क्यों दिखाई पड़ते हैं?

उन्होंने कहा कि मेरी दादी के राम और आरएसएस के राम में बहुत फर्क है। वैष्णो के राम में हमारी आस्था है जबकि आरएसएस के नाथूराम हैं जिन्होंने गांधी की हत्या की थी।

जनसभा में कन्हैया कुमार ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार विद्यार्थियों को देशद्रोही साबित करना चाहती है। जेएनयू की सभा में हमने देश की नहीं सरकार की आलोचना की थी।

हमने विद्यार्थियों को वजीफा, शिक्षा और शिक्षा के बाद रोजगार देने की बात की गई थी जिसे मोदी सरकार ने राष्ट्रद्रोह की संज्ञा देेते हुए हमे जेल भेजवाया। सुप्रीम कोर्ट ने भी कह दिया है कि सरकार की आलोचना करना देशद्रोह नहीं है।

हमने 9 फरवरी को देश के खिलाफ नहीं बोला था जो कुछ बोला था वह मोदी के खिलाफ था और मोदी के खिलाफ तबतक बोला जाता रहेगा जबतक अच्छे दिन नहीं आ जाएंगे।

मोदी प्रधानमंत्री हैं या परिधान मंत्री हैं यह तय करना होगा। हिन्दुस्तान बदलता नहीं दिखाई पड़ रहा है इसलिए हमें समान शिक्षा, समान अधिकार के लिए संघर्ष करना होगा।

इस मौके पर सपा से त्यागपत्र देने वाले सूर्यकांत पाण्डेय को भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी में शामिल करने की घोषणा की गई यह भी कहा गया कि यदि जिला काउंसिल इन्हें प्रत्याशी बनाने का प्रस्ताव करती है तो विधान सभा चुनाव इन्हें लड़ाया जाएगा।

इस अवसर पर का. अतुल कुमार सिंह, डा. अरविन्द राज स्वरूप, विनय पाठक, शिल्पी चैधरी, आफताब इंकलाबी, ओम प्रकाश यादव, सत्यभान सिंह सत्यवादी, अतीक अहमद, रामतीर्थ पाठक, बद्रीनाथ यादव, के.के. त्रिपाठी आदि मंचासीन रहे।