Home Business Auto Mobile इलेक्ट्रिक कारें कर सकती हैं पेट्रोल और डीजल से ज्यादा पलूशन : मर्सेडीज CEO

इलेक्ट्रिक कारें कर सकती हैं पेट्रोल और डीजल से ज्यादा पलूशन : मर्सेडीज CEO

0
इलेक्ट्रिक कारें कर सकती हैं पेट्रोल और डीजल से ज्यादा पलूशन : मर्सेडीज CEO
Electric cars can pay more than petrol and diesel: Mercedes CEO

नई दिल्ली। मशहूर लग्जरी कार ब्रैंड मर्सेडीज के इंडिया में MD और CEO रोलान्ड फोल्गर ने इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर कहा कि पेट्रोल और डीजल कारों के मुकाबले इलेक्ट्रिक कारें अधिक पलूशन कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि भारत में 50 पर्सेंट बिजली कोयले से बनाई जाती है, जो कि काफी पलूशन करता है।

भारत सरकार ने 2030 तक भारत में सभी वाहनों को इलेक्ट्रिक करने का टार्गेट रखा है। कई कार कंपनियों ने इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने के बारे में घोषणा भी कर दी है।

टाटा और महिंद्रा पहले से ही इलेक्ट्रिक कारें ले आई हैं। मारुति अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार 2020 तक भारत में लाने की योजना बना रही है।