Home India शत्रुघ्न सिन्हा ने दी PM मोदी को नसीहत कहा – माहौल को सांप्रदायिक बनाना बंद करें

शत्रुघ्न सिन्हा ने दी PM मोदी को नसीहत कहा – माहौल को सांप्रदायिक बनाना बंद करें

0
शत्रुघ्न सिन्हा ने दी PM  मोदी को नसीहत कहा – माहौल को सांप्रदायिक बनाना बंद करें
Shatrughan Sinha told PM Modi to stop communalizing the atmosphere.

नई दिल्ली। इस्लामाबाद और कांग्रेस के बाद अब BJP सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने PM मोदी की गुजरात चुनाव को प्रभावित करने में पाकिस्तान की भूमिका के आरोपों के लिए आलोचना की है। सिन्हा ने पीएम मोदी का नाम लिए बगैर उनसे फिजा में सांप्रदायिकता घोलने को बंद करने को कहा है।

सिन्हा ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी पर सवाल उठाया कि सिर्फ चुनाव जीतने के लिए हर दिन राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ अपुष्ट और अविश्वसनीय कहानियां लेकर क्यों आ रहे हैं। सिन्हा ने ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी का कहीं नाम नहीं लिखा है बस ‘सर’ लिखकर सवाल उठाए हैं।

सिन्हा ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि माहौल को सांप्रदायिक बनाना बंद कीजिए और स्वस्थ राजनीति व स्वस्थ चुनाव की तरफ लौटिए। घर, विकास, युवाओं को रोजगार, स्वास्थ्य, ‘विकास मॉडल’ की बात कीजिए।

शत्रुघ्न सिन्हा की और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें