Home World Europe/America एलिजाबेथ ने तोड़ा महारानी विक्टोरिया का रिकॉर्ड

एलिजाबेथ ने तोड़ा महारानी विक्टोरिया का रिकॉर्ड

0
एलिजाबेथ ने तोड़ा महारानी विक्टोरिया का रिकॉर्ड
Elizabeth second marks record reign with little fanfare
Elizabeth second marks record reign with little fanfare
Elizabeth second marks record reign with little fanfare

एडिनबर्ग। महज पच्चीस वर्ष की उम्र में महारानी का ताज पहनने वाली एलिजाबेथ द्वितीय इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अपना नाम दर्ज कराते हुए सबसे लंबे समय तक ब्रिटेन के शाही तख्त पर विराजमान होने वाली शासक बन गई हैं।

ब्रिटेन की सबसे उम्रदराज महारानी 89 वर्षीय एलिजाबेथ ने भारतीय समयानुसार दस बजे अपनी दादी महारानी विक्टोरिया का सबसे लंबे समय तक शासन करने का रिकार्ड तोड दिया। महरानी विक्टोरिया 63 वर्ष सात महीने दो दिन 16 घंटे और 23 मिनट तक ब्रिटेन की महारानी रही।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरुन ने इस मौके पर महारानी को बधाई देते हुए कहा कि पिछले 63 वर्षों में अपने शासन में दुनिया में स्थिरता कायम की और उनकी निस्वार्थ सेवा की न केवल ब्रिटेन बल्कि पूरे विश्व में प्रशंसा की गई। आज हमें इस अनूठे रिकार्ड के साथ ही सम्मान और प्रतिष्ठा के साथ उनके द्वारा की गई देश की सेवा का जश्न मनाना चाहिए।