Home Breaking सरेंडर को तैयार है गैंगस्टर आनंदपाल, लेकिन क्या है शर्त!

सरेंडर को तैयार है गैंगस्टर आनंदपाल, लेकिन क्या है शर्त!

0
सरेंडर को तैयार है गैंगस्टर आनंदपाल, लेकिन क्या है शर्त!
escape gangster Anand pal singh can surrender on his own condition of safety : lawyer AP Singh
escape gangster Anand pal singh can surrender on his own condition of safety : lawyer AP Singh
escape gangster Anand pal singh can surrender on his own condition of safety : lawyer AP Singh

जयपुर। पुलिस हिरासत से फरार चल रहे कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह को तलाशने मे पुलिस हाफ चुकी है, पर वह हाथ नहीं लगा। अब आशा बंधी है कि वह जल्द सलाखों के पीछे आ सकता है, लेकिन इसमें पुलिस को कोई वाहवाही नहीं मिलने वाली।

आनंदपाल सिंह के वकील एपी सिंह का कहना है कि आनंदपाल को सरकार अगर सुरक्षा की गारंटी देती है तो वो राजस्थान पुलिस के समक्ष सरेंडर कर सकता है।

सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह ने मंगलवार को राजभवन में राज्यपाल कल्याण सिंह से मुलाकात की थी। हालांकि राजभवन के सूत्रों के अनुसार यह मुलाकात आनंदपाल को ले कर नहीं थी।

एपी सिंह उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और इसी नाते राज्यपाल कल्याण सिंह से मिलने गए थे। मीडिया से बातचीत में एपी सिंह ने कहा कि आनंदपाल को राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है।

सिंह ने कहा कि आनंदपाल इतना कुख्यात नहीं है, वो भी मुख्यधारा से जुड़ना चाहता है। वह राजनीति का शिकार हुआ है। सरकार को चाहिए कि उसे सुरक्षा की गारंटी दे, ताकि वो सरेंडर कर सके।

एपी सिंह ने कहा कि उसके फरार होने की वजह थी उसकी जेल में जान को खतरा। सरकार अगर उसकी सुरक्षा की गारंटी देती है, तो वो सरेंडर कर सकता है।

उधर, लेडी गैंगस्टर अनुराधा चौधरी के बारे में एपी सिंह ने कहा कि अनुराधा डिप्रेशन की मरीज़ है, उसे दिल्ली के किसी बड़े अस्पताल में इलाज की सख्त ज़रुरत है, वो भी आनंदपाल की तरह मुख्यधारा में आना चाहती है। अनुराधा आनंदपाल की लीगल एडवाइजर है।