Home India City News दिल्ली में 13 से 17 नवंबर तक सम-विषम नियम लागू

दिल्ली में 13 से 17 नवंबर तक सम-विषम नियम लागू

0
दिल्ली में 13 से 17 नवंबर तक सम-विषम नियम लागू
even-odd scheme back in Delhi from November 13 to 17
even-odd scheme back in Delhi from November 13 to 17
even-odd scheme back in Delhi from November 13 to 17

नई दिल्ली। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली सरकार प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए 13 से 17 नवंबर तक यातायात के सम-विषम (ऑड-ईवन) नियम का तीसरा चरण लागू करने की तैयारी में है।

गहलोत ने मीडिया से कहा कि दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर स्तर को पार कर गया है। इसलिए हम सम-विषम योजना फिर से ला रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना की रूपरेखा पहले की तरह ही होगी।

मंत्री ने कहा कि हमारे पास पूरे कार्यक्रम को डिजाइन करने के लिए अधिक समय नहीं है, इसलिए हम पहले दो चरणों के ही नियमों को लागू कर रहे हैं।

सर्वोच्च अदालय ने राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण के गंभीर स्तर को लेकर पर्यावरण निकाय पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण (ईपीसीए) नियुक्त किया है और दिल्ली के उपराज्यपाल ने बुधवार को दिल्ली सरकार को सम-विषम कार योजना शुरू करने के निर्देश दिए थे।