Home Sports Cricket पूर्व महालेखानिरीक्षक  विनोद राय बीसीसीआई के मुख्य प्रशासक नियुक्त

पूर्व महालेखानिरीक्षक  विनोद राय बीसीसीआई के मुख्य प्रशासक नियुक्त

0
पूर्व महालेखानिरीक्षक  विनोद राय बीसीसीआई के मुख्य प्रशासक नियुक्त
Ex CAG Vinod Rai appointed head of 4 member BCCI panel by supreme court
Ex CAG Vinod Rai appointed head of 4 member BCCI panel by supreme court
Ex CAG Vinod Rai appointed head of 4 member BCCI panel by supreme court

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व महालेखानिरीक्षक (कैग) विनोद राय को बीसीसीआई का मुख्य प्रशासक नियुक्त किया है। प्रशासनिक समिति में इतिहासकार रामचंद्र गुहा, आईडीएफसी बैंक के विक्रम लिमये और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्‍तान डायना एदुलजी को शामिल किया गया है।

सुप्रीम कोर्ट ने खेल मंत्रालय के सचिव को इस कमिटी में शामिल करने की केंद्र सरकार की मांग को ठुकरा दिया है। वहीं आईसीसी में भारतीय बोर्ड का प्रतिनिधित्‍व करने के लिए विक्रम लिमये और बीसीसीआई के ज्वॉइंट सचिव अमिताभ चौधरी को नियुक्‍त किया है।

पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई के प्रशासन को संभालने के लिए एमिकस क्युरी द्वारा सुझाए गए सभी नामों को खारिज कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को बीसीसीआई के प्रशासनिक पदों के लिए स्‍वीकार नहीं किया जाएगा। सुनवाई के दौरान बीसीसीआई ने सुप्रीम कोर्ट में प्रशासकों की नियुक्ति का विरोध किया था।

बीसीसीआई के वकील कपिल सिब्बल ने कहा था कि वे भी प्रशासक के नाम सुझाना चाहते हैं। केंद्र की ओर से अटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने कहा था कि लोढ़ा समिति पर उसके आदेश से अंतर्राष्ट्रीय जगत में क्रिकेट प्रभावित होगा।

तब सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि आप तब कहां थे जब कोर्ट ने आदेश दिया था। उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार खेलों के बेहतर प्रबंधन और नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए एक स्पोर्ट्स कोड लाने पर विचार कर रही है।