Home Headlines बजट सत्र के पहले दो दिन संसद में मौजूद नहीं रहेंगे तृणमूल के सांसद

बजट सत्र के पहले दो दिन संसद में मौजूद नहीं रहेंगे तृणमूल के सांसद

0
बजट सत्र के पहले दो दिन संसद में मौजूद नहीं रहेंगे तृणमूल के सांसद
budget 2017 : TMC to boycott first two days of parliament session to protest demonetisation
budget 2017 : TMC to boycott first two days of parliament session to protest demonetisation
budget 2017 : TMC to boycott first two days of parliament session to protest demonetisation

कोलकाता। संसद के बजट अधिवेशन के पहले दो दिन तृणमूल कांग्रेस के सदस्य संसद में मौजूद नहीं रहेंगे। पार्टी नेतृत्व की तरफ से आधिकारिक तौर पर यह घोषणा की गई है।

सोमवार को कोलकाता के कालीघाट स्थित मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निवास पर हुई पार्टी सांसदों की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक के बाद तृणमूल के ट्वीटर हैंडल से बजट सत्र के प्रथम दो दिन संसद में उपस्थित नहीं रहने की जानकारी दी गई।

मुख्य रूप से केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले तथा लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बनर्जी की रोजवैली मामले में गिरफ्तारी के विरोध स्वरूप पार्टी ने अपने सांसदों को केंद्रीय बजट का साक्षी नहीं बनने का निर्देश दिया है।

गौरतलब है कि सोमवार को ही बजट सत्र के सुचारू संचालने के उद्देश्य से सोमवार को केंद्र सरकार की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक का भी तृणमूल ने बहिष्कार किया।

इसके साथ ही लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन द्वारा बुलाई गई बैठक में भी तृणमूल शामिल नहीं हुई। गौरतलब है कि बुधवार को केन्द्र सरकार आम बजट पेश करेगी।