Home Gujarat Ahmedabad सेंट्रल एक्साइज एण्ड कस्टम का निरीक्षक 5000 रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट

सेंट्रल एक्साइज एण्ड कस्टम का निरीक्षक 5000 रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट

0
सेंट्रल एक्साइज एण्ड कस्टम का निरीक्षक 5000 रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट
Excise Inspector arrested for taking bribe
Excise Inspector arrested for taking bribe
Excise Inspector arrested for taking bribe

सूरत। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने मंगलवार को सेंट्रल एक्साइज एण्ड कस्टम के एक निरीक्षक को 5000 रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। एक्सपोर्ट के व्यवसाय के लिए घूस मांगने का निरीक्षक पर आरोप है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के मुताबिक अभियुक्त का नाम जिज्ञेश जयंती देसाई है। वह सेंट्रल एक्साइज एण्ड कस्टम रेंज-1, डिविजन-2 में निरीक्षक के तौर पर सेवारत है। शहर के एक व्यवसायी ने अपने एक्सपोर्ट के व्यवसाय के लिए बी-1 बोन्ड प्रमाणपत्र के लिए आवेदन किया था।

बोन्ड प्रमाणपत्र जारी करने के लिए निरीक्षक जिज्ञेश देसाई ने पांच हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को मिलने पर ब्यूरो के पुलिस निरीक्षक सी.एम.जाडेजा और उनकी टीम ने मंगलवार को नवसारी बाजार राजेश्री हॉल के पास स्थित सेंट्रल एक्साइज एण्ड कस्टम कार्यालय में जाल बिछाया।

मौके पर जिज्ञेश देसाई को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ धर-दबोचा। ब्यूरो ने भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जिज्ञेश देसाई को गिरफ्तार कर लिया है।