Home Business फेसबुक मैसेंजर पर जल्द ही ले पाएंगे खेल का मजा

फेसबुक मैसेंजर पर जल्द ही ले पाएंगे खेल का मजा

0
फेसबुक मैसेंजर पर जल्द ही ले पाएंगे खेल का मजा
facebook messenger might soon feature games
  • facebook messenger might soon feature games
    facebook messenger might soon feature games

    न्यूयॉर्क। फेसबुक मैसेंजर पर जल्द ही खेल खेलने का लुत्फ उठाया जा सकेगा। फेसबुक ने मैसेंजर पर खेल खेलने की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए डेवलपर्स के साथ बातचीत शुरू कर दी है।

    पत्रिका द वर्ज का कहना है कि हालांकि खेलों के लिए यह योजना अभी शुरुआती स्तरों पर ही है। इस योजना को कारगर बनाने के लिए बड़े फैसले करने होंगे। इस विचार ने लोगों में काफी उत्सुकता पैदा की है।

    फेसबुक ने मार्च में मैसेंजर में तीसरे पक्ष के जुडऩे का विकल्प पेश किया था, जिसके बाद लोगों ने चैट में जीआईएफ, स्टीकर और चित्रों का उपयोग शुरू किया।

    रिपार्टों के मुताबिक, मैसेंजर पर खेलों की सुविधा उपलब्ध कराने के फैसले को लोगों से जुडऩे और कमाई के नजरिए से भी बेहतर माना जा रहा है।

    हालांकि, अभी इस पर विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है कि क्या ये खेल मैसेंजर के अंदर ही उपलब्ध होंगे या फिर मैसेंजर से जुड़े लिंक के जरिए इसे खेला जाएगा। इस पर अभी फेसबुक को विचार करना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here