Home Business फेसबुक ने भारत में शुरू किया ‘डिजास्टर मैप्स’ फीचर

फेसबुक ने भारत में शुरू किया ‘डिजास्टर मैप्स’ फीचर

0
फेसबुक ने भारत में शुरू किया ‘डिजास्टर मैप्स’ फीचर
Facebook now launches disaster maps in India for crisis situations
Facebook now launches disaster maps in India for crisis situations
Facebook now launches disaster maps in India for crisis situations

नई दिल्ली। भारत में प्राकृतिक आपदाओं के बाद समुदायों को दुरुस्त करने और तेजी से पुनर्निर्माण में मदद करने के मकसद से फेसबुक ने गुरुवार को देश में ‘डिसास्टर मैप्स’ फीचर में नए उपायों की शुरुआत की।

फेसबुक डिसास्टर मैप्स से एक डाटा बनाएगा और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और स्थायी पर्यावरण और पारिस्थितिकी विकास सोसाइटी को उपलब्ध कराएगा। सीड्स आपदा राहत कार्यो में लगी एक गैर लाभकारी संस्था है।

डिसास्टर मैप्स को विश्व स्तर पर जून में पेश किया गया था। यह फीचर प्राकृतिक आपदाओं के दौरान आ रही दिक्कतों की सूचनाओं को इकठ्ठा कर और फेसबुक द्वारा एकत्रित आंकड़ों की मदद से राहतकार्यो में लगे संगठनों तक प्रेषित करता है।

फेसबुक के भारत, दक्षिण और मध्य एशिया में कार्यक्रम के अध्यक्ष रितेश मेहता ने कहा कि आपदा के समय हमारा मंच जानकारी का एक बहुमूल्य स्रोत है। जिसमें सिक्योरिटी चेक फीचर से आप अपने दोस्तों और परिवार को यह बता सकते हैं कि आप सुरक्षित हैं। इसके साथ ही लोग फेसबुक को राहत कार्यो में दान देने के लिए भी इस्तेमाल कर रहे हैं।

फेसबुक के पहले वार्षिक ‘आपदा प्रतिक्रिया शिखर सम्मेलन’ में उपाय की घोषणा की गई। इस सम्मेलन में नीति निर्माताओं, विचारकों और मानवीय संगठनों ने भाग लिया।