Home Gujarat Ahmedabad मशहूर नृत्यांगना मृणालिनी साराभाई का निधन

मशहूर नृत्यांगना मृणालिनी साराभाई का निधन

0
मशहूर नृत्यांगना मृणालिनी साराभाई का निधन
famous indian dancer Mrinalini Sarabhai dies at 97
famous indian dancer Mrinalini Sarabhai dies at 97
famous indian dancer Mrinalini Sarabhai dies at 97

अहमदाबाद। प्रख्यात नृत्यांगना मृणालिनी साराभाई का गुरुवार को यहां निधन हो गया। वह 97 वर्ष की थीं। साराभाई के पुत्र कार्तिकेय साराभाई ने बताया कि उनकी मां वृद्धावस्था से जुड़ी बीमारियों से पीडि़त थीं।

बुधवार को उनकी काफी तबीयत खराब होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां गुरुवार सुबह 10 बजे उनका निधन हो गया।

स्वयं एक कुशल नृत्यांगना एवं नृत्यनिर्देशक रहीं मृणालिनी ने नृत्य, नाटक और संगीत में प्रशिक्षण देने के लिए ‘दर्पण एकेडमी ऑफ परफार्मिंग आटर्स की स्थापना की। वह इस संस्थान की संस्थापक निदेशक थीं।

11 मई,1914 में जन्मी मृणालिनी का विवाह मशहूर वैज्ञानिक और देश के अंतरिक्ष कार्यक्रम के प्रणेता विक्रम साराभाई से हुआ था। उन्होंने कम से कम 18 हजार छात्रों को भरतनाट्यम और कथकली का प्रशिक्षण दिया था।

कला के क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए उन्हें पद्म भूषण प्रदान किया गया था। उनकी पुत्री मल्लिका साराभाई भी मशहूर नृत्यांगना है।