Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पिता ने अपनी ढाई साल की बच्ची को मौत के घाट उतारा – Sabguru News
Home Madhya Pradesh Gwalior पिता ने अपनी ढाई साल की बच्ची को मौत के घाट उतारा

पिता ने अपनी ढाई साल की बच्ची को मौत के घाट उतारा

0
पिता ने अपनी ढाई साल की बच्ची को मौत के घाट उतारा
madhya pradesh : father kills two and half year old daughter in dhar
madhya pradesh : father kills two and half year old daughter in dhar
madhya pradesh : father kills two and half year old daughter in dhar

धार। धार जिले के कानवन थाना अंतर्गत ग्राम शेरगढ़ में बुधवार रात एक पिता ने अपनी ढाई साल की बेटी को जमीन पर उठाकर फेंक दिया, जिससे बच्ची की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि पिता शराब के नशे में था तथा ससुराल आया हुआ था, बच्ची को उठाकर फैंकने के बाद मौके से आरोपी पिता फरार हो गया।

सुबह सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को अस्पताल भेजवाया और उसके पंचनामा बनाने की कार्रवाई की गई। टीआई भी घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना कर आरोपी की तलाश के निर्देश दिए।

ढाई साल की बच्ची का नाम गंगा, आरोपी का नाम जोजन सिंह है और माता का नाम दुलीबाई है। बुधवार की रात्रि में पति व पत्नी में विवाद हुआ था, इसी दौरान आरोपी पिता ने बच्ची को उठाकर फेंक दिया।

टीआई ने चर्चा में बताया कि सूचना के बाद जवान को भेजा था। बच्ची की मौत की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पहुंच रहे हैं, पिता ने बच्ची को उठाकर फेंका या धक्का दिया है। वहां पहुंचकर की पता चलेगा।