Home Breaking भारत की खूबियों का जश्न मनाएगा ‘फेस्टिवल ऑफ भारत’

भारत की खूबियों का जश्न मनाएगा ‘फेस्टिवल ऑफ भारत’

0
भारत की खूबियों का जश्न मनाएगा ‘फेस्टिवल ऑफ भारत’
'Festival of bharat' to be held in Rajasthan from March 1-4 next year
'Festival of bharat' to be held in Rajasthan from March 1-4 next year
‘Festival of bharat’ to be held in Rajasthan from March 1-4 next year

जयपुर/नई दिल्ली। देश की खूबियों का जश्न मनाने के लिए राजस्थान में अगले साल एक से चार मार्च तक चार दिवसीय महोत्सव ‘फेस्टिवल ऑफ भारत’ का आयोजन किया जाएगा।

द आर्ट ऑफ लिविंग के समर्थन और पर्यटन मंत्रालय के अतुल्य भारत अभियान के सहयोग से इस कार्यक्रम का पहला संस्करण तिजारा फोर्ट पैलेस में होने जा रहा है। इस महोत्सव में संगीत उत्सव, साहित्य उत्सव वार्ताएं और बहस, योग, ऑर्गेनिक होली पार्टी और जैविक खाद्य उत्सव जैसे कार्यक्रम शामिल होंगे।

कार्यक्रम में कुछ प्रसिद्ध कलाकार भी अपनी कला का नायाब नमूना पेश करेंगे जिनमें से भारतीय शास्त्रीय बांसुरीवादक पंडित हरिप्रसाद चौरसिया और ग्रैमी विजेता हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत वादक विश्व मोहन भट्ट प्रमुख हैं।

इसके अलावा महोत्सव में प्रेम जोशुआ एंड बैंड के कलाकार और आदित्य प्रकाश एन्सेम्बल द्वारा भी ्रप्रस्तुति दी जाएगी। आदित्य प्रकाश एन्सेम्बल को जैज और भारतीय शास्त्रीय संगीत के फ्यूजन के लिए जाना जाता है। इनके अलावा संस्कृत संगीत बैंड ध्रुवा संस्कृत बैंड, चेन्नई के वायलिन वादक और गायक कार्तिक अय्यर और अन्य कई कलाकार भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।