Home India City News कार्ड-डिप्लोमेसी : बेटी की शादी में अरुण जेटली का राहुल गांधी को निमंत्रण

कार्ड-डिप्लोमेसी : बेटी की शादी में अरुण जेटली का राहुल गांधी को निमंत्रण

0
कार्ड-डिप्लोमेसी : बेटी की शादी में अरुण जेटली का राहुल गांधी को निमंत्रण
Finance Minister arun jaitley invites rahul gandhi for daughter's wedding
Finance Minister arun jaitley invites rahul gandhi for daughter's wedding
Finance Minister arun jaitley invites rahul gandhi for daughter’s wedding

नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को अपनी बेटी की शादी में आने का निमंत्रण दिया। बताया जा रहा है कि बुधवार को मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच जीएसटी बिल को लेकर भी चर्चा हुई।

जेटली इन दिनों अपनी बेटी सोनाली की शादी की तैयारियों में व्यस्त हैं,शादी दिसंबर में होनी है। जेटली की तरह की उनकी बेटी सोनाली और बेटा रोहन भी वकील है। लोकसभा चुनाव के दौरान सोनाली अपने पिता के साथ नजर आई थी हालांकि वह राजनीति से दूर रहती हैं।
Finance Minister arun jaitley invites rahul gandhi for daughter's wedding
Finance Minister arun jaitley invites rahul gandhi for daughter’s wedding

कार्ड-डिप्लोमेसी : अभी मौका भी है और दस्तूर भी

मोदी सरकार के लिए जीएसटी बिल आर्थिक सुधारों के लिए काफी अहम है और संसद के शीतकालीन सत्र में वह इसे जरूर पास कराना चाहेगी। अगले महीने होने वाली अपनी बेटी की शादी का निमंत्रण देने के लिए हाल के दिनों में जेटली विभिन्न दलों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं।
इसी कड़ी में पिछले दिनों लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनकी बेटी प्रियंका गांधी से मुलाकात हुई थी। हालांकि कहा गया कि महाजन की पोती प्रियंका से मिलना चाहती थी इसलिए यह एक शिष्टाचार भेंट थी।
सरकार ने संकेत दिए थे कि जीएसटी को पास कराने के लिए वह विपक्ष से बात करने को तैयार है। दुबई के इकॉनोमिक फोरम की बैठक से बुधवार को केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली  के दिल्ली लौटते ही राहुल से मुलाकात इसी ओर एक पहल है। हालांकि दोनों के नामों को लेकर अभी पुष्टि होना बाकी है।
वहीं जेटली की बेटी सोनाली की शादी में संतूर वादक पंडित शिव कुमार शर्मा और बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह प्रस्तुतियां देंगे।