Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
गोमांस वाले बयान को लेकर लालू पर मुकदमा - Sabguru News
Home Bihar गोमांस वाले बयान को लेकर लालू पर मुकदमा

गोमांस वाले बयान को लेकर लालू पर मुकदमा

0
गोमांस वाले बयान को लेकर लालू पर मुकदमा
FIR against lalu yadav over hindus beef consumption remark
FIR against lalu yadav over hindus beef consumption remark
FIR against lalu yadav over hindus beef consumption remark

मुजफ्फरपुर। बिहार में मुजफ्फरपुर जिले की मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के खिलाफ गोमांस को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर मामला दर्ज कराया गया है।

अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने यहां मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुषमा त्रिवेदी की अदालत में राजद सुप्रीमों यादव के खिलाफ यह मामला दर्ज कराया है।

दर्ज मामले में ओझा ने आरोप लगाया है कि यादव ने गोमांस संबंधित बयान देकर सांप्रदायिक दंगा फैलाने और हिंदुओं की भावना के साथ खिलवाड़ किया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि यादव ने वोट पाने की रणनीति के तहत एक खास वर्ग को खुश करने के लिए ऐसा बयान दिया है।

अदालत ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए इसे अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राम चंद्र प्रसाद की अदालत में स्थानंतरित कर दिया है। मामले पर सुनवाई 7 अक्टूबर को होगी।