Home India City News सिरोही डीएसओ के खिलाफ मामला दर्ज

सिरोही डीएसओ के खिलाफ मामला दर्ज

0
सिरोही डीएसओ के खिलाफ मामला दर्ज

well
सिरोही। रोहिड़ा थाना क्षेत्र क्षेत्र के एक राशन विक्रेता के कुएं में कूदकर आत्महत्या करने के मामले में सिरोही के जिला रसद अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
रोहिड़ा थानाधिकारी किशनदास के अनुसार रोहिड़ा निवासी रूपाराम पुत्र अनाराम मेघवाल ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसके भाई माधुराम मेघवाल को अनियतिता मिलने को लेकर जिला रसद अधिकारी ने रेकर्ड लेकर सिरोही बुलाया था तब से ही वो परेशान था। माधुराम बुधवार की शाम को वो कुएं पर जाने का कह कर घर से निकला, इसके बाद वह लौटा नहीं। काफी तलाश करने पर भी उसका कहीं पता नहीं चला। इस दौरान वाटेरा मार्ग स्थित कुएं के पास माधुराम का शर्ट, चप्पल, चश्मा, मोबाइल व मोबाइल सीम टूटी हुई मिली। इस पर परिजनों ने उसे कुएं में तलाश करने के लिए उसमें से पानी निकलवाया। काफी पानी निकलने पर माधुराम का शव नजर आया। ग्रामीणों के सहयोग से एएसआई तलकाराम, कांस्टेबल छेलसिंह ने शव को बाहर निकलवाया। इस दौरान उप सरपंच रामसिंह सिसोदिया, उप तहसीलदार रामलाल मीणा, आरआई मोहनलाल डांगी भी उपस्थित थे। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। थानाधिकारी के अनुसार मृतक के भाई की रिपोर्ट पर डीसओ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।