Home Breaking हिंदू भावनाओं को चोट पहुंचाने वाली अमरीकी कंपनियों के खिलाफ शिकायत

हिंदू भावनाओं को चोट पहुंचाने वाली अमरीकी कंपनियों के खिलाफ शिकायत

0
हिंदू भावनाओं को चोट पहुंचाने वाली अमरीकी कंपनियों के खिलाफ शिकायत
FIRs registered against US based online retailers for selling shoes with om symbol, beer with ganesha image
FIRs registered against US based online retailers for selling shoes with om symbol, beer with ganesha image
FIRs registered against US based online retailers for selling shoes with om symbol, beer with ganesha image

नई दिल्ली। अमरीका स्थित दो आनलाइन कंपनियां हिंदू धर्म की भावनाओं को नजरअंदाज करते हुए बीयर की बोतल पर भगवान गणेश का चित्र और जूते पर ऊं लिखकर इन उत्पादों को बेच रही हैं।

जिस पर भारत स्कॉउट एंड गाइड आयुक्त नरेश कादयान ने ‘येसवीवाइव्सडॉटकाम’ नामक वेबसाइट के जरिए ऐसे उत्पाद बेच रही दोनों कंपनियों के विरूद्ध शिकायत दर्ज कर इन उत्पादों की बिक्री तत्काल रोकने की मांग की है।

कादयान ने इस बारे में विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर वेबसाइट के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने और दोनों उत्पादों की बिक्री तत्काल हटाना सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है।

इसके बाद उन्होंने दिल्ली के प्रशांत विहार थाने में शिकायत कर कहा है कि, ऊँ का प्रतीक दुनिया भर में हिंदूओं की धार्मिक भावनाओं से जुड़ा है।

उन्होंने अपने शिकायत में कहा है कि, किसी भी समुदाय अथवा वर्ग की धार्मिक भावनाओं से जानबूझकर बदनियती से खेलना किसी धर्म अथवा धार्मिक आस्था का अपमान करना है और यह भारतीय दंड संहिता की 295 ए और 153 ए का उल्लंघन है।

गौरतलब है कि, इससे पहले भी पिछले वर्ष जून में एमेजॉन को हिंदू देवी देवताओं की तस्वीर वाले पायदान बेचने पर लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा था।