Home Andhra Pradesh तेलंगाना के सीएम ने तिरुपति मंदिर में चढ़ाए 5.5 करोड़ के गहने

तेलंगाना के सीएम ने तिरुपति मंदिर में चढ़ाए 5.5 करोड़ के गहने

0
तेलंगाना के सीएम ने तिरुपति मंदिर में चढ़ाए 5.5 करोड़ के गहने
Telangana CM K Chandrasekhar Rao offers jewelry worth Rs 5.5 crore in the Tirupati temple
Telangana CM K Chandrasekhar Rao offers jewelry worth Rs 5.5 crore in the Tirupati temple
Telangana CM K Chandrasekhar Rao offers jewelry worth Rs 5.5 crore in the Tirupati temple

हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने बुधवार को तिरुपति मंदिर में 5.5 करोड़ के गहने चढ़ाए।

उन्होंने 14.148 किलो सोने से बना ‘सालिग्राम हारम’ और 4.924 किलो सोने से बने ‘पांच पेटला कंटे’ भगवान के नाम चढ़ा दिए। इन आभूषणों पर कुल 5.5 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च हुआ।

कहा जा रहा है कि उन्होंने पृथक तेलंगाना आंदोलन के दौरान राज्य गठन की मांग पूरी होने पर भगवान को 5 करोड़ का सोना चढ़ाने की मन्नत मांगी थी। इसे पूरा करने के लिए ही उन्होंने तिरुमला बालाजी मंदिर के दर्शन किए।

जब सीएम मंदिर में पहुंचे तो आंध्रप्रदेश सरकार में मंत्री बोज्जला गोपालकृष्ण रेड्डी, टीटीडी चेयरमैन कृष्णमूर्ति समेत कई अधिकारी मौजूद थे और उन्होंने सीएम का भव्य स्वागत किया।

इस मौके पर उनके परिवार के कई सदस्यों के अलावा विधानसभा के अध्यक्ष और मंत्री समेत कई वीआईपी मौजूद रहे। बुधवार सुबह राव ने मंदिर में वेंकटेश्वर भगवान के दर्शन किए।