Home Business Auto Mobile पहली इलेक्ट्रिक बस हुई लॉन्च जानिए इसकी खासियत

पहली इलेक्ट्रिक बस हुई लॉन्च जानिए इसकी खासियत

0
पहली इलेक्ट्रिक बस हुई लॉन्च जानिए इसकी खासियत
First Electric Bus Launch Learn Its Feature

First Electric Bus Launch Learn Its Feature

सबगुरु न्यूज़: भारत में गोल्डस्टोन इन्फ्राटेक लिमिटेड ने देश की पहली इलेक्ट्रिक बस लॉन्च कर दी है Goldstone eBuzz K7 नामक इस बस को पब्लिक ट्रांसपॉर्ट के लिए इस्तेमाल किया जाएगा यह जीरो एमिशन बस हिमाचल प्रदेश ट्रांसपॉर्ट कॉर्पोरेशन संचालित कर रही है इस बस में कुल 26 सीटें दी गई हैं और इसको कुल्लू-मनाली-रोहतांग पास वाले रूट पर आॅपरेट किया जा रहा है|

कंपनी ने ऐसा दावा किया है कि इस बस का दुर्गम रास्तो से लेकर ढलाने वाले पथरीले रास्तों पर तक ट्रायल कर लिया गया है और यह चलने के लिए योग्य है|

VIDEO: इसको देख कर आप लोट पॉट हो जायेंगे हस्ते हस्ते

Goldstone eBuzz K7 बस में तेजी से चार्ज करने वाली तकनीक दी गई है महज 4 घंटे में यह बस फुल चार्ज हो जाती है एक बार की फुल चार्जिंग पर यह 200 किलोमीटर की दूरी तय कर लेती है|

VIDEO: दुनिया की सबसे महंगी शराब जानिए इनकी खासियत

इस बस में लीथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी का इस्तेमला किया गया है और इसकी लाइफ ड्यूरेशन लंबी है कंपनी का दावा है कि यह बैटरी सुरक्षा के पैमानों पर भी खरा उतरती है इसे दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वीइकल कंपनी बीवाईडी आॅटो इंडस्ट्री के साथ मिलकर बनाया गया है|

VIDEO: इस cute puppy को देख कर आपकी इच्छा होगी इसे घर लाने की

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE