Home Breaking गुना में कुएं से मोटर निकालते समय करंट लगा, 5 की मौत

गुना में कुएं से मोटर निकालते समय करंट लगा, 5 की मौत

0
गुना में कुएं से मोटर निकालते समय करंट लगा, 5 की मौत
Five farmers electrocuted at a 40 feet deep water well in Madhya pradesh
Five farmers electrocuted at a 40 feet deep water well in Madhya pradesh
Five farmers electrocuted at a 40 feet deep water well in Madhya pradesh

गुना। मध्यप्रदेश के गुना जिले में रविवार को एक खेत के कुएं में लगी मोटर निकालने की कोशिश के दौरान करंट लगने से पांच लोगों की मौत हो गई।

अनुविभागीय अधिकारी, पुलिस (एसडीओ,पी) श्रद्धा जोशी ने बताया कि मकसूदनगढ़ थाना क्षेत्र के रघुनाथपुरा गांव में किसान दयाराम लोधी अपने नौकर छोटेलाल के साथ खेत के कुएं में उतरे। उन्हें कुएं में लगी मोटर निकालनी थी, लेकिन कुएं में उतरते ही दोनों को करंट लग गया।

चीख सुनकर दोनों को बचाने के लिए पड़ोसी रामबाबू लोधी, धीरज लोधी और जगमोहन लोधी भी कुएं में उतरे, वे तीनों भी करंट की चपेट में आ गए। इस तरह पांचों की मौत कुएं में ही हो गई।

पुलिस के मुताबिक पांचों के शव कुएं से निकाल लिए गए हैं। शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इस हादसे के बाद से गांव में मातम पसरा है। कुएं में करंट कैसे फैला, इसकी जांच की जा रही है।