Home Headlines कासगंज में कब्जे के विवाद में पांच की हत्या, एक घायल

कासगंज में कब्जे के विवाद में पांच की हत्या, एक घायल

0
कासगंज में कब्जे के विवाद में पांच की हत्या, एक घायल
five killed and one injured in firing between two groups over land dispute in Kasganj
five killed and one injured in firing between two groups over land dispute in Kasganj
five killed and one injured in firing between two groups over land dispute in Kasganj

एटा/कासगंज। गंगा द्वारा छोड़ी गई जमीन पर अवैध कब्जे के प्रयास में कासगंज जिले के सुन्नगढ़ी थानाक्षेत्र में दो गांवों के निवासियों में फायरिंग की घटना हुई। जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया।

घटना का अलीगढ़ डीआईजी के साथ कासगंज के एसपी, एडीएम आदि द्वारा दौरा किया जा चुका है। जबकि क्षेत्र में भय, अफरातफरी व तनाव का माहौल व्याप्त है।

कासगंज जिले में गंगा के अनियमित मार्ग के चलते प्रतिवर्ष कभी किनारे के खेतों का अतिक्रमण कर लिया जाता है, तो कभी नदीमार्ग बदलने के चलते काफी जमीन खाली भी हो जाती है।

यह जमीन किसी को आबंटित न होते हुए भी क्षेत्रीय लोग अवसर मिलते ही इसमें अपनी फसल बो लेते हैं।

ऐसी ही जमीन पर खेती को लेकर शुक्रवार की रात कासगंज जिले के सुन्नगढी थानाक्षेत्र के निवासी शिवराम व रामकिशोर व किसौल गांव के रामरहीस आदि के मध्य हुए विवाद में प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रातभर हुई फायरिंग के बाद शनिवार की सुबह पुलिस ने 4 मृतकों के शव बरामद किए, जबकि दो घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।