Home Headlines हिमाचल से आईएसआईएस का संदिग्ध आॅपरेटिव गिरफ्तार

हिमाचल से आईएसआईएस का संदिग्ध आॅपरेटिव गिरफ्तार

0
हिमाचल से आईएसआईएस का संदिग्ध आॅपरेटिव गिरफ्तार
ISIS suspect arrested in kullu district of Himachal
ISIS suspect arrested in kullu district of Himachal
ISIS suspect arrested in kullu district of Himachal

शिमला। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के बंजार में पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। इसकी पहचान 23 वर्षीय आबिद के रूप में हुई और इसे दुनिया की सबसे खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस का कथित समर्थक बताया जा रहा है।

एनआईएस और स्थानीय पुलिस के संयुक्त अभियान में आरोपी को एक चर्च से दबोचा गया। मामले की गंभीरता के मद्देनजर पुलिस इस संबंध में ज्यादा जानकारी सांझा करने से बच रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार एनआईए ने स्थानीय पुलिस को आरोपी के कुल्लू में छिपे होने की जानकारी दी थी। इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

आबिद मूल रूप से बंगलौर का रहने वाला था लेकिन बंजार की चर्च में पिछले तीन-चार महीनों से नाम बदलकर रह रहा था। जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले एनआईए ने आबिद के कुछ दोस्तों को दिल्ली में गिरफतार किया था, जिन्होंने पूछताछ के बाद आबिद के बारे में खुलासा किया।

कुल्लू के एसपी पदम चंद ने बताया कि एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया गया है तथा उसके आईएसआईएस के ऑपरेटिव होने की बात सामने आई है।