Home Breaking ज्योतिरादित्य सिंधिया की पायलेटिंग पुलिस वाहन पलटा, 5 पुलिस अधिकारी घायल

ज्योतिरादित्य सिंधिया की पायलेटिंग पुलिस वाहन पलटा, 5 पुलिस अधिकारी घायल

0
ज्योतिरादित्य सिंधिया की पायलेटिंग पुलिस वाहन पलटा, 5 पुलिस अधिकारी घायल
five police officers injured as Polluting vehicle overturns in murena
five police officers injured as Polluting vehicle overturns in murena
five police officers injured as Polluting vehicle overturns in murena

मुरैना। गुना-शिवपुरी सांसद एवं लोकसभा में कांग्रेस दल में मुख्य सचेतक ज्योतिरादित्य सिंधिया की पायलेटिंग कर रही पुलिस वाहन मंगलवार शाम को मोटरसाइकिल व साइकिल सवार को बचाने के फेर में पलट गई इससे पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए।

इनमें से तीन को गंभीर अवस्था में ग्वालियर इलाज हेतु भेजा गया है। वाहन के दुर्घटना होते ही पीछे से आ रहे सांसद सिंधिया ने घायलों को वाहन से निकलवाया और स्वयं जिला चिकित्सालय लेकर आए।

सिंधिया मुरैना के अम्बाह शहर में विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन तथा विशाल जनसभा को सम्बोधित करने आए थे। सभा के पश्चात सिंधिया का काफिला अम्बाह से मुरैना की ओर निकला, इसे सुरक्षित क्षेत्र से निकालने के लिए अम्बाह एसडीओपी किशोर सिंह भदौरिया, अम्बाह टीआई केके खनेजा सहित पांच पुलिस अधिकारी पायलेटिंग कर रहे थे।

यह वाहन बरेह गांव के नजदीक पहुंचा तभी मोटरसाइकिल सवार आ गया। पायलेटिंग वाहन चालक ने इसे बचाने का प्रयास किया तभी साइकिल सवार अचानक सामने आ गया। जिससे पुलिस वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।

पुलिस वाहन में सड़क पर ही तीन गुलाटें खाईं। इस वाहन में बैठे सभी अधिकारी घायल हो गए। पुलिस वाहन के दुर्घटना होते ही पीछे से आ रहे सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने कार्यकर्ताओं के सहयेाग से घायल पुलिस अधिकारियों को दुर्घटना ग्रस्त वाहन से निकलवाकर अपने वाहन से मुरैना जिला चिकित्सालय भिजवाया।

यहां घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए एसडीओपी व टीआई सहित इलाज के लिए ग्वालियर रवाना कर दिया।