Home India City News मांडर में डायन कहकर पांच महिलाओं की हत्या

मांडर में डायन कहकर पांच महिलाओं की हत्या

0
मांडर में डायन कहकर पांच महिलाओं की हत्या
five women killed for allegedly practising witchcraft in jharkhand
 five women killed for allegedly practising witchcraft in jharkhand
five women killed for allegedly practising witchcraft in jharkhand

रांची। मांडर के कंजिया मरईटोली में डायन बताकर पांच महिलाओं की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग डरे हुए हैं। सभी महिलाओं की हत्या उनपर डायन होने का आरोप लगाकर की गई है।

घटना शुक्रवार देर रात की है। घटना के सिलसिले में मांडर पुलिस ने 50 ग्रामीणों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। इनमें से 27 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मृत महिलाओं के नाम जसिंता टोप्पो (50), मदनी खलखो (55), तेतरी उराइन (40), एतवरिया उराइन (53) तथा रतिया खलखो (60) बताये गये हैं। मृतकों में रतिया और तेतरी मां-बेटी बताई गई हैं।

 

 

five women killed for allegedly practising witchcraft in jharkhand
five women killed for allegedly practising witchcraft in jharkhand

धुमकुड़िया में की गई हत्या
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गांव में विपिन टोप्पो की बीमारी से हुई के लिए ग्रामीणों ने इन महिलाओं को जिम्मेवार ठहराया और रात में अखरा में बैठक की और पांच महिलाओं के घर पर धावा बोल दिया। लोगों ने जाकर पहले दरवाजा खुलवाया और महिलाओं को चिन्ह्ति कर उनका नाम लिया।

इन महिलाओं को घर से निकालकर ग्रामीण धुमकुड़िया में ले गए और धारदार हथियार से और पत्थर से उनकी हत्या कर दी। ग्रामीणों ने पिछले 15 वर्षों के दौरान बीमारी से कम उम्र के बच्चों की मौत के लिए इन महिलाओं को जिम्मेवार ठहराया। उनका कहना था कि ओझा के पास जाने पर इन्हीं महिलाओं का नाम सामने आया। इसके बाद से ही ग्रामीण उनके पीछे पड़ गए थे।

 five women killed for allegedly practising witchcraft in jharkhand
five women killed for allegedly practising witchcraft in jharkhand

घटना के बाद छावनी में तब्दील हुआ गांव
देर रात घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस गांव पहुंची और लेकिन वहां के माहौल और तनाव को देखते हुए जिला मुख्यालय से पुलिस बल की मांग की। रांची से पुलिस बल पहुंचने के बाद पूरा गांव छावनी में तब्दील हो गया।

अधिकारियों में डीआईजी, एसएसपी प्रभात कुमार, डीसी मनोज कुमार, ग्रामीण एसपी, एसडीओ के साथ कई पुलिस अधिकारी गांव में पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली।

बड़ी संख्या में ग्रामीणों को बसों में भरकर थाने ले जाया गया। पोस्टमार्टम कराने के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया। देर शाम सभी शवों को लेकर ग्रामीण गांव पहुंचे और पुलिस अधिकारियों के मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
मुख्यमंत्री ने जताई चिंता
मांडर में हुई पांच महिलाओं की हत्या पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने चिंता जताई है। उन्होंने कहा है कि ज्ञान आधारित युग में ऐसी घटनाएं चिंता का विषय है। उन्होंने इसे दुखद बताया है। उन्होंने कहा है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो इसके लिए समाज को सोचना चाहिए।