Home Rajasthan Ajmer पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने की दरगाह में जियारत

पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने की दरगाह में जियारत

0
पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने की दरगाह में जियारत
Former cricketer Mohammad Azharuddin with wife Fatima visits ajmer dargah shrine
Former cricketer Mohammad Azharuddin with wife Fatima visits ajmer dargah shrine
Former cricketer Mohammad Azharuddin with wife Fatima visits ajmer dargah shrine

अजमेर। भारतीय पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता मोहम्मद अज़हरुद्दीन रविवार अजमेर शरीफ पहुंचे जहां उन्होंने सूफी संत हजऱत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में अक़ीदत की चादर और फूल पेश किए।

दरगाह जिय़ारत के वक्त उनके साथ पहली बार उनकी तीसरी पत्नी फातिमा भी आई। ख्वाजा साहब की दरगाह में हाजरी के साथ साथ दोनों ने इबादत खाना में अपनी-अपनी नमाज़ भी अदा की। जिय़ारत के बाद अज़हर को देखने वालों का तांता लग गया।

उन्होंने से बातचीत में कहा की भारत पाकिस्तान के राजनैतिक लोगों को क्रिकेट को सियासत से दूर रखना चाहिए और दोनों देशों को क्रिकेट का खेल जारी रखना चाहिए।

उन्होंने ये भी कहा की भारतीय टीम के दो हिस्सों में बंटने की खबर मीडिया में ही है बल्कि मौजूदा टीम एकदम मजबूत है। ऐसे में खेल से राजनीति ठीक नहीं बाकी खेलने और नहीं खेलने का फैसला देश की सरकार जो तय करें वो सही है।

इसी के साथ उन्होंने अजमेर में होने जा रहे डे नाईट क्रिकेट टूनामेंट को लेकर भी ख़ुशी ज़ाहिर की। अज़हर ने इसे एक बेहतरीन कदम बताते हुए युवाओं को खेल से ज़्यादा से ज़्यादा जुडऩे को अच्छा बताया।

खादिम सैय्यद बारी  चिश्ती,अमिन चिश्ती  ने अजमेर में कराए जा रहे क्रिकेट टूनामेंट की जानकारी देते हुए मोहम्मद अज़हरुद्दीन को फाइनल में आने का भी न्यौता दिया है।

अज़हर और उनके साथ आये सभी ज़ायरीन को सैय्यद फज़ले मतीन चिश्ती के परिवार ने जिय़ारत कराई और दस्तारबंदी कर दरगाह का तबर्रुक भेंट भी किया।