Home World Asia News नार्वे के पूर्व पीएम कजेल मैगने बोंदेविक ने पीआेके का दौरा किया

नार्वे के पूर्व पीएम कजेल मैगने बोंदेविक ने पीआेके का दौरा किया

0
नार्वे के पूर्व पीएम कजेल मैगने बोंदेविक ने पीआेके का दौरा किया
Former Norwegian PM Kajal Magne Bondevik visits PoK
Former Norwegian PM Kajal Magne Bondevik visits PoK
Former Norwegian PM Kajal Magne Bondevik visits PoK

इस्लामाबाद। नार्वे के पूर्व प्रधानमंत्री कजेल मैगने बोंदेविक ने मानवाधिकार के हालात का जायजा लेने के लिए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पीआेके का दौरा किया है।

पाकिस्तानी विदेश विभाग ने एक बयान में कहा कि बोंदेविक ने पीआेके की अपनी यात्रा पूरी करने के बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के विशेष सहायक तारिक फातमी से मुलाकात की।

उसने कहा कि दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ 29-31 मार्च को पाकिस्तान और पीआेके का दौरा किया ताकि कश्मीर में मानवाधिकार के हालात और कश्मीरियों के ‘मानवाधिकार के घोर हननÓ का जायजा लिया जा सके।

उन्होंने पीआेके के ‘राष्ट्रपतिÓ सरदार मसूद और ‘प्रधानमंत्रीÓ राजा मुहम्मद फारूक हैदर से मुलाकात की।

विदेश विभाग ने कहा कि बोंदेविक ने कहा कि कश्मीर मुद्दा लंबे से लंबित मामला है और इसका संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों और कश्मीरी लोगों की इच्छा के आधार पर राजनीतिक समाधान करने की जरूरत है।