Home Headlines बैंक कर्मियों की चार दिवसीय हड़ताल 25 से

बैंक कर्मियों की चार दिवसीय हड़ताल 25 से

0
बैंक कर्मियों की चार दिवसीय हड़ताल 25 से

strike
भोपाल। बैंक कार्मिक 25 फरवरी से हडताल पर जा रहे हैं। यूनाइटेड फोरम आॅफ बैंक यूनियन ने वेतन समझौते पर सहमति नहीं बनने पर चार दिवसीय हडताल पर जाने का निर्णय किया है।

भारतीय बैंक संघ के साथ यूनियन का वेतन को लेकर संतोषजनक समझौता नहीं हो पाया। इसके लिए यह निर्णय किया गया है। इतना ही नहीं इसके बाद भी सहमति नहीं बनी तो बैंक कार्मिक और अधिकारी 16 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जा सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि बैंक कार्मिक जनवरी में भी हडताल पर जाने वाले थे, लेकिन भारतीय बैंक संघ की ओर से आश्वासन दिए जाने पर यह हडताल स्थगित कर दी गई थी। मंगलवार को दो पक्षों के बीच हुई बैठक में भारतीय बैंक संघ द्वारा पूर्व में दिए गए प्रस्ताव में केवल 0.5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करने की ही बात कही, जिसे बैंक कर्मचारियों की यूनियन यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के पदाधिकारियों ने सिरे से खारिज करते हुए हडताल पर उतरने की घोषणा कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here