Home India City News सेफ्टी टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से चार लोगों की मौत

सेफ्टी टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से चार लोगों की मौत

0
सेफ्टी टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से चार लोगों की मौत
Four die of suffocation in safety tank in udaipur
Four die of suffocation in safety tank in udaipur
Four die of suffocation in safety tank in udaipur

उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर जिले के भोपालपुरा थाना क्षेत्र में रविवार रात एक मकान के सेफ्टी टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से मकान मालिक के बेटे सहित चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य बीमार हो गए।

थानाधिकारी चांदमल ने बताया कि हीराबाग कालोनी में श्यामलाल चित्तोडा के मकान की सेफ्टी टैंक की सफाई के लिए टैंक में उतरे एक के बाद एक तीन मजदूर दम घुटने से बेहोश हो गए। मजदूरों को बचाने के लिए मकान मालिक का बेटा भी टैंक में उतरा ओर वह भी बेहोश हो गया।

Four die of suffocation in safety tank in udaipur
Four die of suffocation in safety tank in udaipur

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और नगर निगम कर्मियों ने चारों को टैंक से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मकान मालिक के पुत्र विपिन चित्तोडा 40 और मजदूर नरेन् राठौड 35, गोपाल 35, और राजूराम 30 को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम करवाने के बाद अन्तिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। बीमार मजदूरों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।