Home Rajasthan Ajmer अलवर : मिट्टी की खदान में दबने से चार मासूम बच्चों की मौत

अलवर : मिट्टी की खदान में दबने से चार मासूम बच्चों की मौत

0
अलवर : मिट्टी की खदान में दबने से चार मासूम बच्चों की मौत
four innocent children die by crushed to clay in alwar
four innocent children die by crushed to clay in alwar
four innocent children die by crushed to clay in alwar

अलवर। अलवर जिले के बानसूर के बाड़ धूंधला गांव में मिट्टी के टीले में दबने से चार मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद बाड़धूंधला गांव में परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है,गांव में शोक की लहर छाई हुई है।

घटना की सूचना मिलते ही एडीशनल एसपी नीमराणा, डीएसपी बहरोड एवं थानाधिकारी बानसूर मौके पर पहुंचे।

बानसूर पुलिस ने बताया कि बाड़धूंधला गांवके रहनेवाले राम किशन पुत्र सुरग्यानी यादव ने सोमवार शाम को थाने में रिपोर्ट पेश की कि उसके चाचा के लडके अनिल पूरण चंद के बच्चे दीपक, हिमांशु, प्रिया कुमारी व प्रियांशु सोमवार दोपहर को खेलने के लिए गए थे जो कि गुम हो गए।

पुलिस मामला दर्ज कर बच्चों की तलाश शुरू की। मंगलवार सुबह सूचना मिली कि अनिल व पूरण के मकान के पीछे मिट्टी के टीबे के पास चप्पले खुली हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने टीबे के पास मिट्टी को खुदवाया गया।

उस मिट्टी में चारों मासूम बच्चे दबे हुए थे। जिन्हें बाहर निकलवाया गया। पुलिस ने बताया कि चारों बच्चों दीपक, हिमांशु, प्रिया एवं प्रियांशु की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने चारों शवों को बानसूर अस्पताल पहुंचाकर उनका पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार कराया। इस दर्दनाक हादसे के बाद बानसूर क्षेत्र में शौक की लहर फैल गई। जिस किसी ने भी घटना के बारे में सुना सन्न रह गया।