Home Sports Football फ्रांस की अदालत ने करीम बेंजेमा पर से न्यायिक प्रतिबंध को हटाया

फ्रांस की अदालत ने करीम बेंजेमा पर से न्यायिक प्रतिबंध को हटाया

0
फ्रांस की अदालत ने करीम बेंजेमा पर से न्यायिक प्रतिबंध को हटाया
French court removes judicial control imposed on Karim Benzema
French court removes judicial control imposed on Karim Benzema
French court removes judicial control imposed on Karim Benzema

पेरिस। फ्रांस की अदालत ने स्टार फुटबाल खिलाड़ी करीम बेंजेमा के ऊपर यौन शोषण टेप के जरिए ब्लैकमेल करने के मामले में लगाए गए न्यायिक प्रतिबंध हटा दिए हैं। बेंजेमा के वकील ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी।

बेंजेमा के वकील सिलवेन कोर्नमायर ने समाचार एजेंसी एफे को बताया कि उनके मुव्वकिल इस फैसले से काफी संतुष्ट हैं क्योंकि इस फैसले के बाद वह (बेंजेमा) अब आम जिंदगी में लौट सकते हैं। उन्होंने साथ ही कहा वह निर्दोष साबित होने का इंतजार कर रहे हैं।

बेंजेमा पर अपने साथी माथियु वाल्बूना को सेक्स टेप को लेकर ब्लैकमेल करने के आरोप थे जिसके चलते उन पर अदालत ने नवंबर 2015 में न्यायिक प्रतिबंध लगा दिया था।

आदेश के तहत बेंजेमा को उनके बचपन के साथी करीम जेनाटी से संपर्क करने से भी मना कर दिया गया था। जेनाटी पर भी इसी मामले में आरोप लगे थे।

मार्च-2016 में वार्सेली की अदालत ने बेंजेमा पर से प्रतिबंध को आंशिक रूप से हटा लिया था और फैसला दिया था कि बेंजेमा, वाल्बूना से दोबारा संपर्क कर सकते हैं लेकिन अन्य प्रतिवादियों के उनसे मिलने पर वीटो रखा था। फ्रांस मीडिया के अनुसार अदालत के मौजूदा फैसले ने सभी प्रतिबंधों को हटा दिया है।

इस मामले को सुनवाई वार्सेली कोर्ट में की गई थी, लेकिन सर्वोच्च अदालत ने 11 जुलाई को पेरिस की अदालत में भेज दिया था जिसने मामले की पुन: सुनवाई की।