Home Entertainment Bollywood ‘इंदु सरकार’ की रिलीज पर रोक के लिए सुप्रीमकोर्ट में याचिका

‘इंदु सरकार’ की रिलीज पर रोक के लिए सुप्रीमकोर्ट में याचिका

0
‘इंदु सरकार’ की रिलीज पर रोक के लिए सुप्रीमकोर्ट में याचिका
Priya Paul, biological daughter of Sanjay Gandhi
Priya Paul, biological daughter of Sanjay Gandhi
Priya Paul, biological daughter of Sanjay Gandhi

नई दिल्ली। दिवंगत कांग्रेस नेता संजय गांधी की बेटी होने का दावा करने वाली एक महिला ने बुधवार को फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर की फिल्म ‘इंदु सरकार’ की रिलीज पर रोक लगाने के लिए सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर की।

फिल्म को 28 जुलाई को रिलीज किया जाने वाला है, इस वजह से याचिकाकर्ता प्रिया सिंह पॉल के वकील ने मामले पर जल्द सुनवाई किए जाने का अनुरोध किया।

इस पर न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायाधीश अमिताव रॉय व न्यायाधीश ए.एम. खानविलकर की पीठ ने कहा कि आपने अपना मेमो दे दिया है। हम इसे देखेंगे। हम कोई तारीख नहीं दे रहे हैं।

पॉल ने अदालत से कहा कि फिल्म में संजय गांधी और उनकी मां दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की छवि को खराब करने व अपमानित करने के लिए पूरी तरह से मनगढ़ंत कहानी गढ़ी गई है।

याचिकाकर्ता की याचिका को बंबई उच्च न्यायालय में 24 जुलाई को खारिज कर दिया था। अदालत ने कहा था कि फिल्म निर्माता ने बताया है कि फिल्म से पहले एक डिस्कलेमर चलेगा जिसमें कहा गया है कि फिल्म के सभी पात्र व घटनाएं काल्पनिक हैं और इनका किसी जीवित या मृत व्यक्ति से कोई संबंध नहीं है।

सेंसर बोर्ड फिल्म के कुछ दृश्यों में कट के साथ पहले ही फिल्म को सर्टिफिकेट दे चुका है। उच्च न्यायालय ने यह भी कहा था कि संजय गांधी के किसी भी वंशज ने फिल्म पर आपत्ति नहीं की है।